नमस्कार, आज मै आपके सामने मेरी सात गजलों की सीरीज लेकर आया हूं जिन्हें मैने पिछले महीने में लिखा है उन्हीं गजलों में से सातवी गजल यू है के
सियासत का हर सिकंदर यही कहकर छलता है
आवाम के वोट के ख़ातिर यहाँ सब चलता है
मेरे माथे का पसीना और हाथ के छाले सबूत हैं
पहले मैं मेरा खून जलाता हूं तब मेरे घर में चुल्हा जलता है
कभी यार कभी प्यार कभी दिलदार कभी तकरार
खेल दिखा रहा है जादू का देखो ना वो कितने रुप बदलता है
हकिकत किताबों मे दफन है नयी नस्लों को बुक रटाई जा रही हैं
आज भी ये अकीदा है कि आबताब को कोई शैतान निगलता है
उतना तो अमीर अपने घरों में पानी तक इस्तेमाल नही करते जनाब
जितना उनकी गाडी से कुचलकर किसी गरीब का खून निकलता है
पुरानी निकाह तो गले की फांसी लगने लगती है अक्सर
और नयी मोहब्बत में दिल थोडा ज्यादा ही मचलता है
तेरे रहनुमाों तक ने तुझे खैरात देने से इनकार कर दिया
ये बता अब तू किसके दम पर इतना उछलता है
उन लोगों को रोको मत मोहब्बत की बात करने दो तनहा
और ज्यादा कुछ नही इससे थोड़ा बहुत दिल बहलता है
मेरी ये गजल अगर अपको पसंद आई है तो आप मेरे ब्लॉग को फॉलो करें और अब आप अपनी राय बीना अपना जीमेल या जीप्लप अकाउंट उपयोग किए भी बेनामी के रूप में कमेंट्र कर सकते हैं | आप मेरे ब्लॉग को ईमेल के द्वारा भी फॉलो कर सकते हैं |
इस गजल को लिखते वक्त अगर शब्दो में या टाइपिंग में मुझसे कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मै बेहद माफी चाहूंगा | मै जल्दी ही एक नई रचना आपके सम्मुख प्रस्तुत करूंगा | तब तक अपना ख्याल रखें अपनों का ख्याल रखें , नमस्कार |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें