गीत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गीत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 21 जनवरी 2024

गीत , राम आए हैं भाई रे

एक नयी गीत आपके साथ साझा कर रहा हूं आपके प्यार की उम्मीद है 

राम आए हैं भाई रे 


जन्मभूमि में भवन बना है

भारत पर से कष्ट हटा है

सूर्यवंश का सूर्य उगा है

मैं कहता हूं सच्चाई रे

राम आए हैं भाई रे 

राम आए हैं माई रे


बरस पांच सौ वनवास रहे हैं

सारे भक्त उदास रहे हैं

करोड़ो मन निराशा रहे हैं

आज मंगल घड़ियां आई हैं

मैं गाता गीत बधाई रे

राम आए हैं भाई रे

राम आए हैं माई रे


ढोल नगाड़े बाजेंगे

अवध में राम बिराजेंगे

सब हर्षित होकर नाचेंगे

राम राज्य फिर आएगा 

भगवान करेंगे भलाई रे

राम आए हैं भाई रे

राम आए हैं माई रे

मेरी ये रचना आपको कैसी लगी मुझे जरूर बताएं नमस्कार 

बुधवार, 30 नवंबर 2022

गीत , रुक्मिणी तुम्हारी

      नमस्कार , बीते हुए कल मेरे मन में एक ख्याल रह रह कर दिन भर आता रहा उसी से इस गीत की जमीन बनी और ये गीत हुई अब मै इसे आपके हवाले कर रहा हूं 


उषा के प्रथम किरण सी रोशनी तुम्हारी 

      तुम्हें याद है ना रुक्मिणी तुम्हारी 


जीवन पथ में तुम्हें बहुत सी रश्मियॉ मिलेंगी 

कोमल लताएं मिलेंगी कलियां मिलेंगी 

जब परछाई बनेगी तो सिर्फ़ संगिनी तुम्हारी 


      तुम्हें याद है ना रुक्मिणी तुम्हारी 


उसकी आंखों का तुमको दर्पण मिलेगा 

एक नदी का सा तुमको समर्पण मिलेगा 

प्रेम योग की बनेगी वही योगिनी तुम्हारी 


      तुम्हें याद है ना रुक्मिणी तुम्हारी 


विरह का बीज कभी बोना नही 

प्रेम मोती को पाकर खोना नही 

रत्न हैं और बहुत पर एक है प्रेममणि तुम्हारी 


      तुम्हें याद है ना रुक्मिणी तुम्हारी 


      मेरी ये गीत आपको कैसी लगी मुझे अपने विचार कमेन्ट करके जरूर बताइएगा | मै जल्द ही फिर आपके समक्ष वापस आउंगा तब तक साहित्यमठ पढ़ते रहिए अपना और अपनों का बहुत ख्याल रखिए , नमस्कार |


सोमवार, 5 सितंबर 2022

गीत , श्याम गर मैं बनूं रुक्मिणी तुम बनो

      नमस्कार , कुछ रचनाएं ऐसी होती हैं जिन्हें रचनाकार न सिर्फ रचता है बल्कि उसे जीता भी है या भविष्य में जीना चाहता है आज जो ये गीत मैं ने लिखा है यह उसी तरह की रचना है | यह गीत आपके अवलोकन के लिए उपस्थित है |


     प्रेम डोर से बंधी बंदीनी तुम बनो 

     प्रेम रंग में रंगी रंगीनी तुम बनो 

     तुम न राधा बनो तुम न मीरा बनो 

     श्याम गर मैं बनूं रुक्मिणी तुम बनो 


प्रेम अंकुर भरा है संसार में 

छंद में रस में , अलंकार में 

इतने तारे सितारे गगन में हैं क्यों 

प्रेम पल्लवित होता है अँधियार में 

प्रेम संगीत का एक स्वर है वही 

राग गर मैं बनूं रागिनी तुम बनो 


     प्रेम डोर से बंधी बंदीनी तुम बनो 

     प्रेम रंग में रंगी रंगीनी तुम बनो 

     तुम न राधा बनो तुम न मीरा बनो 

     श्याम गर मैं बनूं रुक्मिणी तुम बनो 


प्रेम कंकड़ में शंकर दिखाता है 

प्रेम ही तो सावित्री बन जाता है 

कभी मेघों को दूत बनाता है प्रेम 

प्रेम अंकों में भी मिल जाता है 

प्रेम है एक तपस्या चिदानंद है 

योग गर मैं बनूं योगिनी तुम बनो 


     प्रेम डोर से बंधी बंदीनी तुम बनो 

     प्रेम रंग में रंगी रंगीनी तुम बनो 

     तुम न राधा बनो तुम न मीरा बनो 

     श्याम गर मैं बनूं रुक्मिणी तुम बनो 


प्रेम शब्दों में बंधकर निहित नही 

प्रेम रुपों में रंगों में चिन्हित नही 

इससे उंचा हिमालय न सागर है गहरा 

प्रेम जैसा कोई फूल सुगंधित नही 

प्रेम में विरह भी मधु ही लगे 

संग गर मैं बनूं संगिनी तुम बनो 


     प्रेम डोर से बंधी बंदीनी तुम बनो 

     प्रेम रंग में रंगी रंगीनी तुम बनो 

     तुम न राधा बनो तुम न मीरा बनो 

     श्याम गर मैं बनूं रुक्मिणी तुम बनो 


     मेरी ये गीत आपको कैसी लगी मुझे अपने विचार कमेन्ट करके जरूर बताइएगा | मै जल्द ही फिर आपके समक्ष वापस आउंगा तब तक साहित्यमठ पढ़ते रहिए अपना और अपनों का बहुत ख्याल रखिए , नमस्कार |

शुक्रवार, 19 अगस्त 2022

गीत , कान्हा कहो ना प्रेम क्या है

      नमस्कार , आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत बहुत शुभकामनाएं | श्री कृष्ण जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर मैने भगवान श्री कृष्ण को समर्पित ये गीत लिखा है |


कान्हा कहो ना प्रेम क्या है 

---------------------------------


क्या है वो पीड़ा विरह की 

कान्हा कहो ना प्रेम क्या है 

रहस्य जो है संयोग वियोग में 

भेद छुपा है जो वेदना में 


        नर नही तुम हो नारायण 

        धर्मनिष्ठ हो कर्तव्यपरायण 

        कर्म में हो निहित तुम भी 

        पर प्रेम में मोहित तुम भी 

        सत्य का विश्वास तुम हो 

        ब्रह्मांड में प्रकाश तुम हो 

        झूठ भी तो तुम में है 

        हो तुम्हीं सत्य की चेतना में 


क्या है वो पीड़ा विरह की 

कान्हा कहो ना प्रेम क्या है 

रहस्य जो है संयोग वियोग में 

भेद छुपा है जो वेदना में 


        मुझसे सब यथार्थ कहो 

        सारांश कहो भावार्थ कहो 

        राधा से वियोग रुक्मिणी से योग 

        इसका सब निहितार्थ कहो 

        समय के तीनों आयामों में तुम हो 

        गति और विरामों में तुम हो 

        मुझसे छंदों में कहो या श्लोकों में 

        या कहो तुम विवेचना में 


क्या है वो पीड़ा विरह की 

कान्हा कहो ना प्रेम क्या है 

रहस्य जो है संयोग वियोग में 

भेद छुपा है जो वेदना में 


        मुझसे कहो आनंद क्या है 

        और फिर परमानंद क्या है 

        मोक्ष निहित है ब्रह्म में या 

        या फिर मोक्ष परब्रह्म में है 

        जीव का अस्तित्व क्या है 

        या मरण का महत्व क्या है 

        अमृततुल्य प्रशंसा है या 

        या की है ये आलोचना में 


क्या है वो पीड़ा विरह की 

कान्हा कहो ना प्रेम क्या है 

रहस्य जो है संयोग वियोग में 

भेद छुपा है जो वेदना में 


     मेरी ये गीत आपको कैसी लगी मुझे अपने विचार कमेन्ट करके जरूर बताइएगा | मै जल्द ही फिर आपके समक्ष वापस आउंगा तब तक साहित्यमठ पढ़ते रहिए अपना और अपनों का बहुत ख्याल रखिए , नमस्कार |

रविवार, 14 अगस्त 2022

वन्दे मातरम् पुरा राष्ट्रीय गीत

 24 जनवरी 1950 को वन्दे मातरम् को भारत के राष्ट्रीय गीत के रुप में अपनाया गया | वन्दे मातरम् गीत को 15 अगस्त की मध्य रात्रि को संसद भवन में पुरा गाया गया था परंतु बाद में कुछ लोगों के विरोध के बाद इसके केबल दो खंड के गाने को मान्य किया गया | आज हम में से बहुत से लोगों को पुरा राष्ट्रीय गीत पता ही नहीं है | क्योंकि आज 76वॉ 15 अगस्त है तो मैं ने निश्चय किया की इस अवसर पर पुरा राष्ट्रीय गीत साझा किया जाए |


वन्दे मातरम्

--------------------


वन्दे मातरम्

सुजलां सुफलाम्

मलयजशीतलाम्

शस्यश्यामलाम्

मातरम्।


शुभ्रज्योत्स्नापुलकितयामिनीम्

फुल्लकुसुमितद्रुमदलशोभिनीम्

सुहासिनीं सुमधुर भाषिणीम्

सुखदां वरदां मातरम्॥ १॥


कोटि कोटि-कण्ठ-कल-कल-निनाद-कराले

कोटि-कोटि-भुजैर्धृत-खरकरवाले,

अबला केन मा एत बले।

बहुबलधारिणीं

नमामि तारिणीं

रिपुदलवारिणीं

मातरम्॥ २॥


तुमि विद्या, तुमि धर्म

तुमि हृदि, तुमि मर्म

त्वम् हि प्राणा: शरीरे

बाहुते तुमि मा शक्ति,

हृदये तुमि मा भक्ति,

तोमारई प्रतिमा गडी मन्दिरे-मन्दिरे॥ ३॥


त्वम् हि दुर्गा दशप्रहरणधारिणी

कमला कमलदलविहारिणी

वाणी विद्यादायिनी,

नमामि त्वाम्

नमामि कमलाम्

अमलां अतुलाम्

सुजलां सुफलाम्

मातरम्॥४॥


वन्दे मातरम्

श्यामलाम् सरलाम्

सुस्मिताम् भूषिताम्

धरणीं भरणीं

मातरम्॥ ५॥


🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

शनिवार, 14 मार्च 2020

गीत , दो हंसो का जोडा़ हम

     नमस्कार , मैने आज एक नयी गीत लिखी है जिसे मै आपके आंगन में रखना चाहुंगा मुझे आशा है कि मेरी यह गीत आपके मन को भाएगी

दो हंसो का जोडा़ हम
आधा आधा पुरा हम

ईकाई मै ईकाई तुम
दोनो मिलकर दहाई हम
हम लिलें तो शब्द बने
जैसे कागज स्याही हम
हवा बसंती मस्त बयार
तो झूलों का हिलोडा़ हम

दो हंसो का जोडा़ हम
आधा आधा पुरा हम

राधा कृष्ण सी निर्मलता हम में
प्रेम कि उज्वलता हम में
सिताराम ह्रदय विराजे
चांद कि सितलता हम में
हम्हीं हैं दिन रात और
साम और सवेरा हम

दो हंसो का जोडा़ हम
आधा आधा पुरा हम

अपना और पराया हम से
धन दौलत कि माया हम से
गुलाब कि खुशबु हम हैं
पिपल कि छाया हम से
जितना आधा धरती अंबर
उतना हि अधुरा हम

दो हंसो का जोडा़ हम
आधा आधा पुरा हम

     मेरीे ये गीत अगर अपको पसंद आई है तो आप मेरे ब्लॉग को फॉलो करें और अब आप अपनी राय बीना अपना जीमेल या जीप्लप अकाउंट उपयोग किए भी बेनामी के रूप में कमेंट्र कर सकते हैं | आप मेरे ब्लॉग को ईमेल के द्वारा भी फॉलो कर सकते हैं |

      इस गीत को लिखते वक्त अगर शब्दो में या टाइपिंग में मुझसे कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मै बेहद माफी चाहूंगा | मै जल्दी ही एक नई रचना आपके सम्मुख प्रस्तुत करूंगा | तब तक अपना ख्याल रखें अपनों का ख्याल रखें , नमस्कार | 

शुक्रवार, 5 जुलाई 2019

गीत, एक चिडिया सुना रही है अपनी दास्तॉ

    नमस्कार, मै जो गीत आज आपके सम्मुख प्रस्तुत कर रहा हूं उसे मै ने तकरीबन डेढ़ वर्ष पूर्व लिखना शुरु किया था और आज वो गीत पूर्ण हो गई तो मैने ये तय किया कि इस गीत को आपके सामने प्रस्तुत कर देना चाहिए | इस गीत का भाव हमारे देश में लड़कियों के प्रति हो ने वाली हिंसा की दर्दनाक और शर्मनाक ऐसी घटनाएं है जो किसी भी सभ्य समाज के लिए कलंक हैं | मैं चाहता हूँ कि आप इस गीत को एक बार जरूर पढे और अगर आपके दिल को छू जाए तो औरों के साथ भी साझा करें |

सुनना जरूर तुमको रब का वास्ता
एक चिडिया सुना रही है अपनी दास्तॉ

उड उड कर रोज दाने खाती थी चुगकर
कभी हंसती थी जोर से कभी शर्माती छुपकर
घुमना चाहती थी वो सारा गगन
रहती थी बस अपनी धुन में मगन
एक दिन भटक गई घर का रास्ता
एक चिडिया सुना रही है अपनी दास्तॉ

आने वाले खतरे से चिड़िया अनजान थी
चेहरे पर मुस्कान और घोसले की जान थी
कितनी मासूम, कितनी थी भोली
उसकी सुंदरता देख दुनिया हैरान थी
बस दाल के दो दाने थे उसका नाश्ता
एक चिडिया सुना रही है अपनी दास्तॉ

एक चिडा रोज उसका करता था पीछा
कहता था चिडिया से प्यार है तुमसे
तुम भी करो प्यार कहता था हमसे
जब मानी नही चिडिया तो कर्म किया निचा
अपना लिया उसने जुर्म का रास्ता
एक चिडिया सुना रही है अपनी दास्तॉ

सुनना जरूर तुमको रब का वास्ता
एक चिडिया सुना रही है अपनी दास्तॉ

एक दिन वो भी आया जब हैवानीयत की हद हो गई
ज़िन्दगी शर्मिंदा थी, इंसानियत मरगई
चिडे ने उस दिन जब जबरन मरोडी कलाई
और चिडिया के तन से खिचा दुपट्टा
तब चिडिया ने किया विरोध वो नही मानी
तो चिडे ने फेंका चिडिया के चेहरे पर तेजाब वाला पानी
पल में चिडिया का जीवन जलकर खॉख था
एक चिडिया सुना रही है अपनी दास्तॉ

दुनिया जिसे पहले कहती थी खुबसुरत
अब देखती भी नही समझकर बदसूरत
जीत गया चिडा चिडिया को जलाकर
आजाद उड रहा है कानून को कुछ बोटियां खिलाकर
और चिडिया का हर सपना जलकर राख था
एक चिडिया सुना रही है अपनी दास्तॉ

सुनना जरूर तुमको रब का वास्ता
एक चिडिया सुना रही है अपनी दास्तॉ

     मेरी ये गीत अगर अपको पसंद आई है तो आप मेरे ब्लॉग को फॉलो करें और अब आप अपनी राय बीना अपना जीमेल या जीप्लप अकाउंट उपयोग किए भी बेनामी के रूप में कमेंट्र कर सकते हैं | आप मेरे ब्लॉग को ईमेल के द्वारा भी फॉलो कर सकते हैं |

      इन गीत को लिखते वक्त अगर शब्दो में या टाइपिंग में मुझसे कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मै बेहद माफी चाहूंगा | मै जल्दी ही एक नई रचना आपके सम्मुख प्रस्तुत करूंगा | तब तक अपना ख्याल रखें अपनों का ख्याल रखें , नमस्कार |

शनिवार, 27 अक्तूबर 2018

गीत , आज की रात ना आयेगी फिर से

    नमस्कार , प्रेम के प्रतीक पर्व करवाचौथ की आप को बहोत सारी शुभकामनाए | करवाचौथ का ये पर्व आप के प्यार को दोगुना बढा दे यह मेरी आप के लिए तहे दिल से मनोकामना है | प्यार के इस उत्सव के लिए मैने एक गीत लिखने कि कोशिस की है | इस उम्मीद के साथ कि ये गीत आपको पसंद आयेगा में इसे आपके साहित्यमठ के इस आंगन में रखने की हिम्मत कर रहा हूं |

गीत , आज की रात ना आयेगी फिर से

चांद की शीतल रोशनी
दो दिलों में प्यार की आग
ना लगाएगी फिर से
आज की रात ना आएगी फिर से

आज एक दिवस का तुम्हारा उपवास
उस पर तुम्हारा अटूट विश्वास
संपूर्ण आयु तुम मेरी अर्धांगिनी रहो
ये तुम्हें मेरा आशीर्वाद
तुम्हारे रूप की कामुक माया
यूं ना मुझे रिहाई की फिर से
आज की रात ना आएगी फिर से

तुमसे बस है इतना कहना
मैं तुम्हारा राम बन कर रहूंगा
तुम मेरी सीता बनकर रहना
तुमसे प्रेम है मुझको प्रिये
इतनी सी यह बात है मगर
मगर कह रहा हूं बड़ी मुश्किल से
आज की रात ना आएगी फिर से

चांद की शीतल रोशनी
दो दिलों में प्यार की आग
ना लगाएगी फिर से
आज की रात ना आएगी फिर से

     मेरी गीत के रूप में एक और छोटी सी यह कोशिस आपको कैसी लगी है मुझे अपने कमेंट के जरिए जरुर बताइएगा | अगर अपनी रचना को प्रदर्शित करने में मुझसे शब्दों में कोई त्रुटि हो गई हो तो तहे दिल से माफी चाहूंगा |  एक नई रचना के साथ मैं जल्द ही आपसे रूबरू होऊंगा | तब तक के लिए अपना ख्याल रखें  अपने चाहने वालों का ख्याल रखें | मेरी इस रचना को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया | नमस्कार |

मंगलवार, 26 जून 2018

गीत , मैं मोहब्बत का गुनहगार हूं के नहीं बताए कोई

     नमस्कार ,  एक गीत के कई मायने हो सकते हैं , गीत की कहन शक्ति इतनी सशक्त है कि  गीत सभी प्रकार के भावों को खुद में समेट सकती है | असल में गीत शब्दों की वह माला है जिसमें भाव रूपी फूल चुन-चुनकर पिरोया जाता है |

     अब जो गीत मैं आप की हाजिरी में पेश करने जा रहा हूं उसे मैंने 23 मई 2018 को लिखा है | गीत श्रृंगार रस का गीत है | आप कि दुलार की चाहत लिये मैं गीत पेश कर रहा हूं -

गीत , मैं मोहब्बत का गुनहगार हूं के नहीं बताए कोई

नम आंखों की सुनले दुआएं कोई
मैं मोहब्बत का गुनहगार हूं के नहीं
बताए कोई

ख्वाब टूटे कांच की तरह चुभते हैं
ऐसे मासूम बड़ी किस्मत से मिलते हैं
मेरा यार मुझसे रूठा है
उसे मनाए कोई
मैं मोहब्बत का गुनहगार हूं के नहीं
बताए कोई

वह हालात की तल्खी थी
जो रिश्ता तोड़ा था मैंने
असल में मैंने खुद का नाता
गमों से जोड़ा था मैंने
मैं अब भी मोहब्बत के लायक हूं
आके मुझे आजमाएं कोई
मैं मोहब्बत का गुनहगार हूं के नहीं
बताइए कोई

एक दरख्त की बिसात हूं मैं
चमेली हूं या गुलाब हूं
आखिर फुल की ही जात हूं मैं
मोहब्बत साफ पानी है
शरबत या शराब में मिलाए कोई
मैं मोहब्बत का गुनहगार हूं के नहीं
बताइए कोई

नम आंखों की सुनले दुआएं कोई
मैं मोहब्बत का गुनहगार हूं के नहीं
बताए कोई

      मेरी गीत के रूप में एक और छोटी सी यह कोशिश आपको कैसी लगी मुझे अपने कमेंट के जरिए जरुर बताइएगा | अगर अपनी रचना को प्रदर्शित करने में मुझसे शब्दों में कोई त्रुटि हो गई हो तो तहे दिल से माफी चाहूंगा |  एक नई रचना के साथ मैं जल्द ही आपसे रूबरू होऊंगा | तब तक के लिए अपना ख्याल रखें  अपने चाहने वालों का ख्याल रखें | मेरी इस रचना को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया | नमस्कार |

गीत , ये हमारी गली है कभी आइएगा

        नमस्कार , एक गीत एक अहसास का चेहरा होती है | गीतकार के मन के जो विचार होते हैं वही गीत में शब्दों के रुप में छलक आते हैंं | इसीलिए तो जब गीत को कोई गीतों का चाहनेवाला सुनता है तो खो सा जाता है 

       मेरी ये जो गीत है एक प्रेमी के मन के भावों को प्रकट करती है | ये गीत मैं ने तकरीबन डेढ साल पहले लिखा था | मैं चाहूंगा के आप मेरी इस गीत को भी अपना प्यार दें -

गीत , ये हमारी गली है कभी आइएगा

ये हमारी गली है कभी आइएगा

पल दो पल सही आकर गुजर जाइएगा
ये हमारी गली है कभी आइएगा

यहां चाहत की मीठी कहानी है
फूलों सी कोमल जवानी है
परियां होती सितारों  है पर
नानी की ऐसी कहानी है
नीम कि सीतल छांव के नीचे
वह छोटा सा ताजमहल है मेरा
कहना अभी बाकी बहुत कुछ
कुछ देर और ठहर जाइएगा
ये हमारी गली है कभी आइएगा

एक दफा इधर भी तो देखो सनम
हवाओं के गीत तुम सुन तो सनम
अपने प्यार की दास्तान तुम्हें सुनाएंगे कैसे
कभी धड़कनों की आवाज तुम सुनों तो सनम
क्या रखा है उस शहर में
क्या बिगड़ जायेगा चार पहर में
अरज हमारी मान जाइए ना
आकर यही बस जाइएगा
ये हमारी गली है कभी आइएगा

पल दो पल सही आकर गुजर जाइएगा
ये हमारी गली है कभी आइएगा

         मेरी गीत के रूप में एक और छोटी सी यह कोशिश आपको कैसी लगी मुझे अपने कमेंट के जरिए जरुर बताइएगा | अगर अपनी रचना को प्रदर्शित करने में मुझसे शब्दों में कोई त्रुटि हो गई हो तो तहे दिल से माफी चाहूंगा |  एक नई रचना के साथ मैं जल्द ही आपसे रूबरू होऊंगा | तब तक के लिए अपना ख्याल रखें  अपने चाहने वालों का ख्याल रखें | मेरी इस रचना को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया | नमस्कार |

रविवार, 8 अक्तूबर 2017

करवा चौथ पर गीत , मेरी चांद से चांद

     आज कौन सा पर्व है ? आज का दिन हर शादीशुदा जोड़े के लिए इतना खास क्यों है ? यह पर्व प्यार का सबसे बड़ा पर्व क्यों है ?, इससे पहले कि आप सब इन सब सवालों का जवाब सोचे मैं आप सभी शादीशुदा जोड़ों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहता हूं साथ ही भगवान से दुआ करता हूं कि आप सभी शादीशुदा लोगों का रिश्ता हमेशा बना रहे हो | 'जी हा ' आज करवा चौथ है | आज के दिन पत्नियां अपने पतियों की लंबी उमर के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत करती हैं | और रात में चांद निकलने के बाद चांद को चलनी में से देखकर अपने पतियों की पूजा करती हैं एवं उनके हाथों से पानी पीकर अपना व्रत तोड़ती हैं | अगर मैं आप सब से यह पूछूं कि प्यार को मनाने का सबसे बड़ा दिन कौन सा है ?, तो जाहिर सी बात है आप सब में से अधिकांश लोग कहेंगे वैलेंटाइन डे | जबकि ऐसा नहीं है , मूल रूप से वैलेंटाइन डे किसी के प्रति प्यार जताने का दिन है , अपने प्यार का इजहार करने का दिन है | अपने प्यार को सेलिब्रेट करने का , अपने प्यार को जीने का , अपने प्यार के प्रति समर्पण का दिन है करवा चौथ | करवा चौथ का पर्व वह पर्व है जिसे हमारी भारतीय संस्कृति ने हमें उपहार स्वरूप दिया है | मैं करवा चौथ को प्यार का सबसे बड़ा पर्व इसलिए मानता हूं क्योंकि हर प्रेमी जोड़े की यह ख्वाहिश होती है कि उनका यह प्रेम शादी की मुकम्मल मंजिल तक जरूर पहुंचे | और करवा चौथ शादी के बाद ही मनाया जाता है |

करवा चौथ

       पत्नियां तो जीवन भर ही अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना करते हैं , लेकिन क्या पति अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना करते हैं ? सोचिए तो....| क्या सिर्फ पत्नियों को ही अपने पतियों का साथ जिंदगी भर के लिए चाहती हैं ?, क्या सिर्फ पत्नियां ही अपने पतियों से प्यार करते हैं ? , क्या पति अपनी अपनी पत्नी से प्यार नहीं करते ? , क्या पतियों को अपनी पत्नियों का साथ जिंदगी भर के लिए नहीं चाहिए ? ,' साथ चाहिए ना , प्यार करते हैं ना ' तो फिर पत्नियां ही क्यों हर बार व्रत रखें ?...| इस करवा चौथ प्रयास करें पति भी अपनी पत्नी के लिए व्रत रखें | मैं यह बात सारे पतियों से कहना चाहूंगा , आज जब आपकी पत्नियां आपके सामने सज संवर कर आए तो उनकी तारीफ में मेरा लिखा यह गीत गाकर उन्हें सुनाए | मुझे उम्मीद है उन्हें यह गीत अवश्य पसंद आएगा | इस गीत में मैंने एक शब्द जलन का उपयोग किया है | इस गीत में जलन का तात्पर्य ईर्ष्या से है | गीत प्रस्तुत है -

करवा चौथ

बेफिक्री से यूं ना जुल्फें लहराना
ये पागल दिल है मचलने लगेगा 
ओ आईने तू सच ना कहाकर
मेरी चांद से चांद जलने लगेगा

ये नीलम सी आंखें , ये चांद सा चेहरा
ये घुंघट है ऐसे , जैसे घटाओं का पहरा
चंदन की खुशबू , सोने सा तन
फूलों सी नाजुक , गंगा सा मन
ये लहरों सी चाल , ये मखमल सा आंचल
उस पर भी श्रृंगार लगता है ऐसे
यौवन का प्याला छलकने लगेगा
ओ आईने तू सच ना कहाकर
मेरी चांद से चांद जलने लगेगा

ये पूनम की रात , ये नीला गगन
ये एकांत का पल , ये चाहत का उपवन
ये पारस की छुअन , ये मीठी अगन
सातों सुरो जैसी तेरी हंसी
जहां ने अप्सरा भी ऐसी कभी देखी नहीं
सुंदरता भी अलंकृत होगी आज तुझसे
पत्थरों में भी दिल धड़कने लगेगा
ओ आईने तू सच ना कहाकर
मेरी चांद से चांद जलने लगेगा

बेफिक्री से यूं ना जुल्फें लहराना
ये पागल दिल है मचलने लगेगा
ओ आईने तू सच ना कहाकर
मेरी चांद से चांद जलने लगेगा
ओ आईने तू सच ना कहाकर
मेरी चांद से चांद जलने लगेगा

         यह गीत आपको कैसाी लगाी मुझे अपने कमेंट्स के जरिए जरूर बताइएगा | मेरे विचार को व्यक्त करते वक्त अगर शब्दों में मुझसे कोई त्रुटि हो गई हो तो मै इसके लिए छमा प्रार्थी हूं | मेरी एक नई भावना को व्यक्त करने मैं जल्द ही आपसे बातें करने वापस आऊंगा , तब तक अपना ख्याल रखें , अपनों का ख्याल रखें , बड़ों को सम्मान दें , छोटो से प्यार करें , नमस्कार |

शुक्रवार, 23 जून 2017

मुझे पहली बरसात का इंतजार है

पहली बरसात

  तपती हुई धूप जब रेत पर पड़ती है तो यूं लगता है कि जैसे प्रकृति किसी क्रोध की अग्नि में जल रही हो और यह ग्रीष्म का मौसम उसी क्रोध का परिणाम हो | इस ग्रीष्म के मौसम में पसीने से लतपथ होने पर अगर कहीं पेड़ों की ठंडी छाया मिल जाए तो यूं लगता है कि जैसे प्रियतमा आंचल हो |

  
चार महीनों की तपन के बाद जब आषाढ़ का महीना आता है तो आशाएं मुस्कुराने लगती हैं | मौसम धीरे-धीरे करवटें बदलने लगता है और सारी प्रकृति वर्षा ऋतु मौसम के पहली बरसात का इंतजार करने लगती है | जब पहली पहली बरसात होती है तो बरखा की बूंदें , सर्द हवाएं प्रियतमा के मन मे मिलन की ख्वाहिशों को बढ़ा देती है | चमकती हुई बिजलियां , गरजते हुए बादल दिल में चाहतों की अगन लगा देते हैं | बरखा ऋतु के इस मौसम में जब धरती हरियाली से सुशोभित होती है तो हर प्रियतमा यह चाहती है कि उसका प्रीतम उसके साथ रहे |

पहली बरसात

  
मौसम की पहली बरसात की अनेकों भावनाओं , यादों को समेटे हुए मैंने एक गीत लिखने की कोशिश की है | मेरी ख्वाहिश है कि मेरी यह गीत आप सभी के दिलों को छू जाए -

मुझे पहली बरसात का इंतजार है

चार माह की तपन
लगा गई मन में अगर
अब आया महीना आषाढ़ का
अब टूट गया बांध पिया मेरे सब्र और इंतजार का
अब लौट आओ वतन अगर तुम्हें मुझसे प्यार है
मुझे पहली बरसात का इंतजार है

किसके लिए खनके मेरी यह पायल
कौन लहराता मेरा प्यार से आंचल
मेरी सखियों के साजन लौट आए
कैसे मेरे मन को चैन आए
मत आना इस बार भी मेरा मरना गर तुम्हें स्वीकार है
मुझे पहली बरसात का इंतजार है

पहली बरसात

   
जब बरसात का जिक्र हो रहा है तो मुझे यकीन है कि बरसात को लेकर आप सभी के मन में भी यादों के कई दरवाजे खुल गए होंगे | कुछ खट्टे मीठी घटनाएं आपके मन में दस्तक दे रही होंगी | इस मौसम की पहली बरसात भी आने वाली है | और इस बरसात को भी हम सभी इस तरह जिए के इस बरसात कि कुछ यादों का पन्ना हमारे जिंदगी में जुड जाए |

   
मेरी यह गीत आपको कैसी लगी मुझे अपने कमेंट्स के जरिए जरूर बताइएगा, कृपया ब्लागस्पाट के कमेंट बॉक्स में सार्वजनिक कमेंट ऐड करिएगा | अगर अपने विचार को बयां करते वक्त मुझसे शब्दों में कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मैं तहे दिल से माफी चाहूंगा | मैं जल्द ही वापस आऊंगा एक नए विचार के साथ | तब तक अपना ख्याल रखें, अपनों का ख्याल रखें ,नमस्कार |

शनिवार, 27 मई 2017

किसी का चेहरा जब दिल चुरा ले

'प्यार' बस! इतना सुनते ही सबके मन में अलग अलग विचार आने लगते हैं | जिन्हें प्यार हो चुका है उन्हें अपने प्यार की याद आती है , उन हसीन लम्हों की याद आती है जो उन्होंने अपने प्यार के साथ बिताया है या बिता रहे हैं | और जिन्हें प्यार नहीं हुआ है उनके मन में कुछ सवाल उठने लगते हैं | जैसे कि प्यार क्या होता है ? कब होता है ? कैसे होता है ? किससे होगा ? कहां होगा ?इत्यादि इत्यादि

प्यार का एहसास

      मेरे ख्याल से प्यार दिल की वह भावना है जो किसी के लिए कहीं भी किसी भी वक्त जागृत हो सकती है | किसी को प्यार होने के लिए किसी खास पहनावे , अंदाज या मुहूर्त की जरूरत नहीं होती | हां यह अलग बात है कि अपने प्यार का एहसास किसी को बहुत जल्दी हो जाता है , किसी को कुछ महीनो बाद होता है तो किसी किसी को कुछ सालों बाद भी हो सकता है | लेकिन यह तो तय बात ही समझिए कि हर किसी को किसी किसी से प्यार तो जरूर होता है |

    
अभी तक आपने प्यार के बारे में जितना सुना होगा या पढ़ा होगा उनमें से सबसे ज्यादा 'पहली नजर का प्यार' इसी के बारे में  बातचीत सबसे ज्यादा हुई होगी | पहली नजर के प्यार पर मैंने भी एक गीत लिखी है , मेरा ख्याल है मेरी यह गीत आपको अपने प्यार की याद जरूर दिलाएगी -

किसी का चेहरा जब दिल चुरा ले

प्यार का एहसास

कोई जब निगाहों से अपना बना ले
बताओ गुनाहगार कौन है
किसी का चेहरा जब दिल चुरा ले
बताओ गुनाहगार कौन है

उन्होंने ही नजरों से नजरें मिलाया
उन्होंने अदाओं का जादू चलाया
चोरी - चोरी खत लिखते हैं
फिर भी कहते हैं मोहब्बत नहीं है
हम तो जमाने के निगाहो मे है
बताओ वफादार कौन है

उन रास्तों को तकता हूं मैं
जिन रास्तों से गुजरते हैं वह
बिना काम के वह यहां तक आते
यूं ही यहां से गुजरते हैं वह
मुझे देखकर मुस्कुराते हैं वह
बताओ तलबगार कौन है

कोई जब निगाहों से अपना बना ले
बताओ गुनाहगार कौन है
किसी का चेहरा जब दिल चुरा ले
बताओ गुनाहगार कौन है


     मेरी यह  गीत आपको कैसी लगी मुझे अपने कमेंट्स के जरिए जरूर बताइएगा, कृपया ब्लागस्पाट के कमेंट बॉक्स में सार्वजनिक कमेंट ऐड करिएगा | अगर अपने  विचार को बयां  करते वक्त मुझसे शब्दों में कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मैं तहे दिल से माफी चाहूंगा | मैं जल्द ही वापस आऊंगा एक नए विचार के साथ | तब तक अपना ख्याल रखें, अपनों का ख्याल रखें ,नमस्कार |

Trending Posts