हाइकु लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हाइकु लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 8 दिसंबर 2018

हाइकु, मोहब्ब

   नमस्कार , जापानी कविता की यह विधा जिसमे तिन पंक्तियों की प्रधानता होती है बेहद सरल और मजेदार और पढ़ने एवं समझने में आसान है | प्यार को केन्द्र में रखकर मैने एक हाइकु लिखी है जिसे मैं आपके सम्मुख प्रस्तुत कर रहा हूं -

मोहब्बत

यह एक शब्द
दो दिल की भावनाएं
खुशी

एक एक करके
दो जीवन
एक रास्ता

एक मंजिल
क्रमशः

दो जिस्म
दो सास
दो दिल

एक धड़कन
एक जीना मरना और
यह एक शब्द

मोहब्ब कहो
प्यार कहो या
चाहत कहो

    मेरी हाइकु के रूप में एक और छोटी सी यह कोशिस आपको कैसी लगी है मुझे अपने कमेंट के जरिए जरुर बताइएगा | अगर अपनी रचना को प्रदर्शित करने में मुझसे शब्दों में कोई त्रुटि हो गई हो तो तहे दिल से माफी चाहूंगा | एक नई रचना के साथ मैं जल्द ही आपसे रूबरू होऊंगा | तब तक के लिए अपना ख्याल रखें , अपने चाहने वालों का ख्याल रखें | मेरी इस रचना को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया | नमस्कार |

शनिवार, 3 नवंबर 2018

हाइकु , एक हल्की सी झलक देखी थी

    नमस्कार , 'पहली नजर का प्यार' इसके बारे में बहोत सुना होगा आपने और यकीनन महसूस भी किया हो आपने मगर आज पहती नजर की कविता पढीए |

एक हल्की सी झलक देखी थी

घर कर गया मेरे दिल में
जाने क्यों आ जाता है
बार-बार मेरे ख्यालों में

लंबे घने बाल गोरे-गोरे गाल
चंचल सी दो आंखें
उड़ता हुआ दुपट्टा
वो मीठी-मीठी बातें

मैंने कहां देखा था
याद नहीं है
पर इतना याद है
ये रूप सच में देखा था

वो फूलों सा मुस्कुराना
कुछ कहकर सरमाना
बार-बार यूं मुझे चिढ़ाना
जाने क्या बात थी
हुस्न में इतना पहली बार
चमक देखी थी

यै नजरो भरोसा करो
यही तो मैं कहना चाहता हूँ तुमसे
एक हल्की सी झलक देखी थी |

     मेरी हाइकु के रूप में एक और छोटी सी यह कोशिस आपको कैसी लगी है मुझे अपने कमेंट के जरिए जरुर बताइएगा | अगर अपनी रचना को प्रदर्शित करने में मुझसे शब्दों में कोई त्रुटि हो गई हो तो तहे दिल से माफी चाहूंगा |  एक नई रचना के साथ मैं जल्द ही आपसे रूबरू होऊंगा | तब तक के लिए अपना ख्याल रखें  अपने चाहने वालों का ख्याल रखें | मेरी इस रचना को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया | नमस्कार |

शुक्रवार, 29 जून 2018

हाइकु , मेरे छत पर एक अनजान ओढ़नी

   नमस्कार , हाइकु 3 लाइन की जापानी कविताओं का वह रूप जिसमें किसी भी भाव को कहने के लिए शब्दों की बहुत कम जरूरत होती है |  हायकू कविता छोटी एवं बहुत अधिक असरकारक हो होती है |

   यहां मैं आपसे मेरा लिखा एक और हाइकु साझा करने वाला हूं ,  जिसे मैंने करीबन एक से डेढ़ सप्ताह पहले लिखा है |

हाइकु , मेरे छत पर एक अनजान ओढ़नी

मेरे छत पर एक अनजान ओढ़नी

कलर हरा है
दीदी के पास इस कलर की
ओढ़नी नही है

तो

मतलब
यह कहां से आई
किसकी है ?

क्या ?
बगल के मकान से
पर उसमें तो ...|

मतलब
कोई और है
तो क्या वो हमउम्र होगी

या फिर
कहीं
कोई बासी दाल तो नहीं है

      मेरा हाइकु के रूप में एक और छोटा सा यह प्रयास आपको कैसी लगी मुझे अपने कमेंट के जरिए जरुर बताइएगा | अगर अपनी रचना को प्रदर्शित करने में मुझसे शब्दों में कोई त्रुटि हो गई हो तो तहे दिल से माफी चाहूंगा |  एक नई रचना के साथ मैं जल्द ही आपसे रूबरू होऊंगा | तब तक के लिए अपना ख्याल रखें  अपने चाहने वालों का ख्याल रखें | मेरी इस रचना को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया | नमस्कार

मंगलवार, 15 मई 2018

एक हाइकु रचना , ये प्रेम क्या

        नमस्कार ,  हाइकु जापानी कविता की एक विधा है | इस विधा में कविता के रूप में एक स्थाई भाव को प्रदर्शित किया जाता है | हाइकु भी एक बहुत ही प्रचलित एवं लोकप्रिय हिंदी साहित्य की विधा है |

      एक-दो दिन पहले मैंने भी एक हाइकु लिखा है | इसके साथ में यह भी बताता चलूं कि यह विधा मेरे लिए थोड़ी नयी है इसलिए मेरी यह रचना थोड़ी कच्ची हो सकती है | हाइकु रचना आपके समक्ष प्रस्तुत है -

एक हाइकु रचना , ये प्रेम क्या


ये प्रेम क्या

प्रेम है
पथरीला रास्ता
कब तक
 
देता रहेगा
दस्तक

दिल की
बात कौन
सुनेगा

किससे कहेगा
मन ये मेरा
अपनी पीड़ा

यह प्रेम क्या
जीवन का
जहर होगया

       मेरा ये हाइकु आपको कैसा लगा मुझे अपने कमेंट्स के जिए जरूर बताइएगा | अगर अपने विचार को बयां करते वक्त मुझसे शब्दों में कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मैं तहे दिल से माफी चाहूंगा | मैं जल्द ही वापस आऊंगा एक नए विचार नयी रचनाओं के साथ | तब तक अपना ख्याल रखें, अपनों का ख्याल रखें ,नमस्कार |   

Trending Posts