नमस्कार, ये तो पुरी दुनिया जानती है कि हमारे देश भारत में आतंकवाद फैलाने वाला बढाने वाला एक ही देश है और वो है पाकिस्तान और पाकिस्तान केवल भारत के लिए ही नही बल्कि सम्पूर्ण विश्व के लिए खतरा है | पाकिस्तान और उसके प्रायोजीत आतंकवाद से हमारे देश भारत की सेना लड़ाने मे सक्षम है और लड ही रही है मगर यदि हमारे देश में ही रहकर हमारे देश के कुछ नेता हमारे देश का ही खाकर हमारे ही देश कि सेना का अपमान करते हैं और राष्ट की एकता को आघात पहुंचाते हैं तो एक कवि एक शायर को इस तरह कि कविता लिखने के लिए विवश कर देते हैं
क्या है भारत की सेना दुनिया वालों देखो तुम
बाढ़ से हाहाकार मची है
हर ओर छींक पुकार मची है
आशियाने बह रहे हैं सैलाबों उनके रेल में
जान बचाओ जान बचाओ धरती मां भी पुकार उठी है
जब जान बचाई एक बच्चे की सेना के जलदूतों ने
सलाम किया था बच्चे ने सैनिक को मन से सोचो तुम
क्या है भारत की सेना दुनिया वालों देखो तुम
यह भारत मां के बब्बर शेर गीदड़रों से नहीं डरते हैं
मातृभूमि के खातिर यह भूखों पेट लड़ते हैं
लोगों कि जान बचाने की खातिर जब भी भीषण बाढ में उतरते हैं
कंधो पर कई जिंदगियां बैठाकर पानी में मिलो पैदल चलते हैं
जबान ने जब जान बचाई एक मां की तो चरण स्पर्श कर लिए मां ने समझो तुम
क्या है भारत की सेना दुनिया वालों देखो तुम
ये वंशज है राणा के , पृथ्वी के , सुभाष के
इन सब के तेवर हैं जैसे भगत सिंह , आजाद के
मंगल पांडे , टाटा टोपे की बलिदानी इनको याद है
झांसी वाली रानी की कहानी इनको याद है
आतंकी धूर्त मूर्ख पड़ोसी को हमने चार बार हराया है
अब एक बार फिर लड़ने को वह हमसे अकुताया है
इस बार क्या होगा अंजाम तुम्हारा दुश्मन मेरे मत पूछो तुम
क्या है भारत की सेना दुनिया वालों देखो तुम
मेरी ये कविता अगर अपको पसंद आई है तो आप मेरे ब्लॉग को फॉलो करें और अब आप अपनी राय बीना अपना जीमेल या जीप्लप अकाउंट उपयोग किए भी बेनामी के रूप में कमेंट्र कर सकते हैं | आप मेरे ब्लॉग को ईमेल के द्वारा भी फॉलो कर सकते हैं |
इस कविता को लिखते वक्त अगर शब्दो में या टाइपिंग में मुझसे कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मै बेहद माफी चाहूंगा | मै जल्दी ही एक नई रचना आपके सम्मुख प्रस्तुत करूंगा | तब तक अपना ख्याल रखें अपनों का ख्याल रखें , नमस्कार |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें