शनिवार, 21 सितंबर 2019

नज्म, बोलो क्यों लाज नही आयी तुमको

      नमस्कार, ये तो पुरी दुनिया जानती है कि हमारे देश भारत में आतंकवाद फैलाने वाला बढाने वाला एक ही देश है और वो है पाकिस्तान और पाकिस्तान केवल भारत के लिए ही नही बल्कि सम्पूर्ण विश्व के लिए खतरा है | पाकिस्तान और उसके प्रयोजतीत आतंकवाद से हमारे देश भारत की सेना लड़ाने मे सक्षम है और लड ही रही है मगर यदि हमारे देश में ही रहकर हमारे देश के कुछ नेता हमारे देश का ही खाकर हमारे ही देश कि सेना का अपमान करते हैं और राष्ट की एकता को आघात पहुंचाते हैं तो एक कवि एक शायर को इस तरह कि नज्म कहने के लिए विवश कर देते हैं

बोलो क्यों लाज नहीं आयी तुमको

दशकों से कश्मीर को धू धू के जलाया तुमने
कश्मीरी पंडितों को उनके घर से भगाया तुमने
मारे हैं सैनिकों के गालों पर जो तमाचे तुमने
कश्मीर में सेना पर पत्थर भी फेकवाया तुमने
तिरंगे से लिपटे हुए वीर सपूतों को भ्रष्टाचारी कहके
शहीदों की शहादत का भी अपमान किया है तुमने
तुम्हारे ऐसे देशप्रेम की हो ढेरों बधाई तुमको
बोलो क्यों लाज नहीं आयी तुमको

कभी कहते हो आतंकवाद का मजहब नहीं होता है
लेकिन फिर भी दुनिया को हिंदू आतंकवाद तुम ही बताते हो
जिस राम का नाम बसता है भारत के हरेक कण-कण में
उस राम के एक नाम को युद्धघोष तुम बताते हो
असली आतंकवाद देख चुकी है पूरी दुनिया की नजरें
क्या नहीं देता है दिखाई तुमको
बोलो क्यों लाज नहीं आयी तुमको

हरेक रंग का फूल इस गुलिस्तान में शामिल है
जिस एक रंग से नफरत है तुम्हें कयामत तक
वह एक रंग भी मेरे तिरंगे की पहचान में शामिल है
जब भी कुछ कहते हो नफरत से ही कहते हो तुम मेरे लिए
यह जहरीली भाषा बोलो किसने है सिखाई तुमको
बोलो क्यों लाज नहीं आयी तुमको

       मेरी ये कविता अगर अपको पसंद आई है तो आप मेरे ब्लॉग को फॉलो करें और अब आप अपनी राय बीना अपना जीमेल या जीप्लप अकाउंट उपयोग किए भी बेनामी के रूप में कमेंट्र कर सकते हैं | आप मेरे ब्लॉग को ईमेल के द्वारा भी फॉलो कर सकते हैं |

      इस कविता को लिखते वक्त अगर शब्दो में या टाइपिंग में मुझसे कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मै बेहद माफी चाहूंगा | मै जल्दी ही एक नई रचना आपके सम्मुख प्रस्तुत करूंगा | तब तक अपना ख्याल रखें अपनों का ख्याल रखें , नमस्कार |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Trending Posts