नमस्कार, आज के हालात के मध्यनजर एक नयी गजल के कुछ शेर यू देंखे के
तू एक नया कमाल करदे
लोगो का जीना मुहाल करदे
अभी पिछले ही सवाल का जबाब नही मिला
तू एक और नया सवाल करदे
उसने तो कम से कम चलने फिरने लायक छोड़ दिया
तू उससे भी बुरा हाल करदे
मै दाल रोटी खा पाउ या ना खा पाउ
तू तो यार लूटकर कंगाल करदे
तू बादशाह है तेरे हुक्म की तामील होगी
ये मुल्क तेरा मुर्गा है जब चाहे हलाल कर दे
तु किसी फरिश्ते से कम थोड़ी है
गुर्बत छूमंतर करके खुशमुना सूरततेहाल करदे
आसमान जब देना तब देना मेरी झोली में
अभी तो मेरे सर पे तिरपाल करदे
जिस्म तो जिस्म मेरी रुह तक तेरी एहसानमंद रहेगी
थोड़ी और सस्ती अरहर की दाल करदे
नए नए फैसले कर नयी नयी पाबंदीया लगा
बस तू मेरे दुश्मनों को बदहाल करदे
खून के घुट पिलाती है या खून के आशु रुलाती है
तनहा तू मोहब्बत का रंग बदलकर गुलाबी से लाल करदे
मेरी ये गजल अगर अपको पसंद आई है तो आप मेरे ब्लॉग को फॉलो करें और अब आप अपनी राय बीना अपना जीमेल या जीप्लप अकाउंट उपयोग किए भी बेनामी के रूप में कमेंट्र कर सकते हैं | आप मेरे ब्लॉग को ईमेल के द्वारा भी फॉलो कर सकते हैं |
इस गजल को लिखते वक्त अगर शब्दो में या टाइपिंग में मुझसे कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मै बेहद माफी चाहूंगा | मै जल्दी ही एक नई रचना आपके सम्मुख प्रस्तुत करूंगा | तब तक अपना ख्याल रखें अपनों का ख्याल रखें , नमस्कार |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें