हजल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हजल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 27 जुलाई 2018

हजल, ज्यादा दिन थोड़ी हुए

   नमस्कार ,  हजल गजल का ही हास्यात्मक स्वरुप है |  कल सुबह एक हजल न्यू हुई के

हजल, ज्यादा दिन थोड़ी हुए


उस हसीना से आंख मिलाओ , ज्यादा दिन थोड़ी हुए
उसके भाइयों से मार खाए , ज्यादा दिन थोड़ी हूए

मेरी महबूबा बहुत कम खर्चीली है
उसे तीन लाख का शौपिंग कराएं , ज्यादा दिन थोड़ी हुए

नेताजी वापस आते ही चुनाव की तैयारियों में लग गए
तिहाड़ जेल से छुटकार आए , ज्यादा दिन थोड़ी हुए

एक बहुत बड़ा बिजनेसमैन मुझसे बस एक बार मिलना चाहता है
मुझे उसका पर्श चुराए , ज्यादा दिन थोड़ी हूए

दुनिया को शुन्य मैं ने दिया है
अभी मुझे आगरा से भागकर आए , ज्यादा दिन थोड़ी हुए

       मेरी हजल के रूप में एक और छोटी सी यह कोशिस आपको कैसी लगी है मुझे अपने कमेंट के जरिए जरुर बताइएगा | अगर अपनी रचना को प्रदर्शित करने में मुझसे शब्दों में कोई त्रुटि हो गई हो तो तहे दिल से माफी चाहूंगा |  एक नई रचना के साथ मैं जल्द ही आपसे रूबरू होऊंगा | तब तक के लिए अपना ख्याल रखें  अपने चाहने वालों का ख्याल रखें | मेरी इस रचना को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया | नमस्कार |

शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018

हजल ( हास्य गजल )

नमस्कार , आज की इस बतचीत मै एक थोडी सी नयी विधा के बारे में बात करने बाला हूं , ये विधा नयी है आम सुनने या पढने वाले लोगों के लिए , नाम है ' हजल ' | हजल आमतौर पर गजल कि तरह ही लिखी जाती है मगर हजल और गजल में सबसे बड़ा अंतर ये है के हजल में हास्य का बोध होता है और गजल में मोहव्बत का |

कुछ दिनों पहले मेरी लिखी एक हास्य गजल यानी हजल प्रस्तुत है , आप सभी मित्रों की दुआए चाहूंगा

हजल ( हास्य गजल )
हजल ( हास्य गजल )
हजल ( हास्य गजल )

मुझे आती है उनकी याद ,बहोतत
जब कभी होती है बरसात , बहोत

कराती हो खर्चे हजारों में जब प्रेमिका
तब होती है एक मुलाकात , बहोत

उन्हें किससे मोहब्बत है किसी दिन पूछ लेना
वरना होती है तकरार , बहोत

अगर हमारे लिए कुछ कर सकते हैं तो करके दिखाइए ना हुजूर
हमने कर लिया है अच्छे दिनों का इंतजार , बहोत

वह सैर कर रहे हैं वादियों में महबूबा के संग
दफ्तर में खबर है वो है बीमार , बहोत

इस जहर से तो एक चींटी तक नहीं मरती
बताया गया था यह है असरदार , बहोत

महफूज हो अब तक जो किसी से मोहब्बत नहीं हुई
मालूम होते हो , हो समझदार , बहोत

   मेरी हजल कि ये छोटी सी पेशकश आपको कैसी लगी मुझे अपने कमेंट्स के जरिए जरूर बताइएगा | अगर अपने विचार को बयां करते वक्त मुझसे शब्दों में कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मैं तहे दिल से माफी चाहूंगा | मैं जल्द ही वापस आऊंगा एक नए विचार नयी रचनाओं के साथ | तब तक अपना ख्याल रखें, अपनों का ख्याल रखें ,नमस्कार |                                       

Trending Posts