About Sahityamath

      साहित्यमठ हरिनारायण तनहा के द्वारा आरंभ किया गया एक प्रयास है जिसका मकसद विभिन्न प्रकार कि पद्य विधाओ को विभिन्न भषाओं एवं बोलीयों मे एक स्थान पर उपलब्ध कराना है जिससे साहित्य के सुघी पाठको को एक ही प्लेटफार्म पर कई विधाओ भाषाओ एवं बोलीयों के साहित्य का आनंद प्राप्त हो सके |

     साहित्यमठ पर प्रकाशित हर एक रचना कवि एवं शायर हरिनारायण तनहा के द्वारा रचित है इन सभी रचनाओं के सभी तरह के प्रकाशन ( प्रिंट , बेब , डिजीटल , इमेज , विडियों , आडियो आदी ) तधा अनुवाद ( चाहे वह किसी भी भाषा में हो ) के अधिकार हरिनारायण तनहा के पास  सुरक्षित हैं | साहित्यमठ पर हरिनारायण तनहा द्वारा प्रकाशित समस्त रचनाओं को केवल और केवल विभिन्न बेब साइटों एवं सोशल मिडिया साइटों पर साझा ( Share ) करने की इजाजत प्रदान की जाती है | किसी भी प्रकार के कॉपी राइट का उलंघन पाए जाने पर कानुनी कार्यवाही कि जाएगी |

     अपने पाठको के पाठन अनुभव को बेहतर करने के लिए लगातार साहित्यमठ का विकास किया जा रहा है और कुछ नया जोड़ना और नए बदलाव किए जाते रहते हैं | साहित्यमठ अपने पाठको के पाठन अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है |

     अब आप साहित्यमठ को इन सोशल मिडिया साइटो पर फॉलो कर सकते हैं -

Facebook Page
Link :- https://www.facebook.com/harinarayansahu1998/

Instagram Page
Link :- https://www.instagram.com/sahityamath/

Facebook Group
Link :- https://www.facebook.com/groups/171241653469700/?ref=share

Whatsapp Group
Link :- https://chat.whatsapp.com/Gaefoq9A8us8PNp2Y892bt



 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Trending Posts