मंगलवार, 26 जून 2018

गीत , ये हमारी गली है कभी आइएगा

        नमस्कार , एक गीत एक अहसास का चेहरा होती है | गीतकार के मन के जो विचार होते हैं वही गीत में शब्दों के रुप में छलक आते हैंं | इसीलिए तो जब गीत को कोई गीतों का चाहनेवाला सुनता है तो खो सा जाता है 

       मेरी ये जो गीत है एक प्रेमी के मन के भावों को प्रकट करती है | ये गीत मैं ने तकरीबन डेढ साल पहले लिखा था | मैं चाहूंगा के आप मेरी इस गीत को भी अपना प्यार दें -

गीत , ये हमारी गली है कभी आइएगा

ये हमारी गली है कभी आइएगा

पल दो पल सही आकर गुजर जाइएगा
ये हमारी गली है कभी आइएगा

यहां चाहत की मीठी कहानी है
फूलों सी कोमल जवानी है
परियां होती सितारों  है पर
नानी की ऐसी कहानी है
नीम कि सीतल छांव के नीचे
वह छोटा सा ताजमहल है मेरा
कहना अभी बाकी बहुत कुछ
कुछ देर और ठहर जाइएगा
ये हमारी गली है कभी आइएगा

एक दफा इधर भी तो देखो सनम
हवाओं के गीत तुम सुन तो सनम
अपने प्यार की दास्तान तुम्हें सुनाएंगे कैसे
कभी धड़कनों की आवाज तुम सुनों तो सनम
क्या रखा है उस शहर में
क्या बिगड़ जायेगा चार पहर में
अरज हमारी मान जाइए ना
आकर यही बस जाइएगा
ये हमारी गली है कभी आइएगा

पल दो पल सही आकर गुजर जाइएगा
ये हमारी गली है कभी आइएगा

         मेरी गीत के रूप में एक और छोटी सी यह कोशिश आपको कैसी लगी मुझे अपने कमेंट के जरिए जरुर बताइएगा | अगर अपनी रचना को प्रदर्शित करने में मुझसे शब्दों में कोई त्रुटि हो गई हो तो तहे दिल से माफी चाहूंगा |  एक नई रचना के साथ मैं जल्द ही आपसे रूबरू होऊंगा | तब तक के लिए अपना ख्याल रखें  अपने चाहने वालों का ख्याल रखें | मेरी इस रचना को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया | नमस्कार |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Trending Posts