मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019

मुक्तक, हमे शिकार करना आता है

    नमस्कार , आज जो भारतीय वायुसेना ने POK में आतंकवादी संगठनों के ठिकाने को 1000 किलो से ज्यादा के बम गिराकर तबाह किए हैं और बहुत भारी संख्या में आतंकवादीयो का सफाया किया है ये हमारे देश के 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद CRPF के वीर अमर जवानों को हमारे देश की सच्ची श्रद्धांजलि है | भारतीय सेना एवं वायुसेना के सम्मान में मैने ये चार मिसरे आज कहे हैं के

सब के साथ मिलजुलकर रहना भी आता है
अमन की बात कहना और सुनना भी आता है
हम मां भारती के शेर हैं हमे जो छेड़ो तो याद रखना
हमे पलटकर गीदड़ भेडियों का शिकार करना भी आता है

कुछ दिनों पहले ये चार मिसरे भी हुए थे के

हमें चैन की नींद सोना भी नहीं चाहिए
हम मां भारती के वीरों को अपना धैर्य खोना भी नहीं चाहिए
आतंकवाद , अलगाववाद और आतंकवादियों का विनाश हर कीमत पर जरूरी है
क्योंकि दुनिया में पाकिस्तान जैसा आतंकवादी मुल्ख होना भी नहीं चाहिए

     मेरे ये मुक्तक अगर अपको पसंद आए है तो आप मेरे ब्लॉग को फॉलो करें और अब आप अपनी राय बीना अपना जीमेल या जीप्लप अकाउंट उपयोग किए भी बेनामी के रूप में कमेंट्र कर सकते हैं | आप मेरे ब्लॉग को ईमेल के द्वारा भी फॉलो कर सकते हैं |

      इन मुक्तकों को लिखते वक्त अगर शब्दो में या टाइपिंग में मुझसे कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मै बेहद माफी चाहूंगा | मै जल्दी ही एक नई रचना आपके सम्मुख प्रस्तुत करूंगा | तब तक अपना ख्याल रखें अपनों का ख्याल रखें , नमस्कार |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Trending Posts