नमस्कार , कुछ और शेर कुछ मिसरे यू देखें के
यहां खचाखच भीड़ है कुछ मांगने वालों की
आप कुछ देने वाले हैं तो उधर से निकल जाइए
मेरे करीब से तेरा गुजर जाना भी कयामत ढाता है
मुझे देखकर तेरा मुस्कुराना भी कयामत ढाता है
खूबसूरती इतनी है कि उफ
यूं बात-बात पर तेरा रूठ जाना भी कयामत ढाता है
सावन में उष्ण हे फागुन में नमी हो रही है
मसला ये था ही नहीं , कही की बात है और कहीं हो रही है
कब्रों में रहने वालों की किमत नही समझती
दुनियां कब्रों को बड़ा समझती हैं
भले आसमानों पर आज के उस्तादों का कब्जा है
मगर पुराने दरख़्त नए परिंदों को आसरा देते हैं
गमों ने रिस रिस कर दिल में दर्द का समंदर बना दिया है
यू ही तनहा नही हो गया हूं मैं
हवा पानी जमी आसमा की बिसात न बदल दे वो
वो बदलने पर आया है खुदा कहीं तेरी जात न बदल दे वो
चांद का नूर जरा जरा सा बढ़ता जा रहा है
कोई है के पल पल दिल में उतरता जा रहा है
गुरबत और अमीरी की नाराजगी तो देखिए
तालाब दिन पर दिन सूखते जा रहे हैं समंदर है के बढ़ता जा रहा है
नाराजगी का दायरा चाहे जो कुछ भी हो
अगर किसी से उम्र भर की दोस्ती हो जाए तो निभानी पड़ती है
खुद अपने हाथ से अपनी दुनिया बेरंग मत करो यारों
आंख पर पट्टी लगाकर लुका छुपी खेलने वालों
तेरी एक छोटी सी झुकती हुई नजर वाली मुस्कान ने मार डाला मुझको
वरना मरना इतना भी आसान नहीं है
यूं भी नसीब का मजाक मत उड़ाया करो यारों
चलने से तुम्हारे पांव दर्द करते हैं अरे जो हाथ से चलते हैं उनकी तो सोचो
मुझे बड़ों से बुजुर्गों से पेश आने का सलीका आता है
मियां मुझे भी थोड़ी बहोत उर्दू आती है
मेरी यह शेरो शायरी अगर अपको पसंद आई है तो आप मेरे ब्लॉग को फॉलो करें और अब आप अपनी राय बीना अपना जीमेल या जीप्लप अकाउंट उपयोग किए भी बेनामी के रूप में कमेंट्र कर सकते हैं | आप मेरे ब्लॉग को ईमेल के द्वारा भी फॉलो कर सकते हैं |
इस शेरो शायरी को लिखते वक्त अगर शब्दो में या टाइपिंग में मुझसे कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मै बेहद माफी चाहूंगा | मै जल्दी ही एक नई रचना आपके सम्मुख प्रस्तुत करूंगा | तब तक अपना ख्याल रखें अपनों का ख्याल रखें , नमस्कार |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें