नमस्कार, आज मै आपके साथ अपनी लिखी मुबारकबाद की शायरीयों को साझा कर रहा हूं , मैने करिबन अब तक दस तरह के अलग अलग पर्व , त्योहार, जन्मदिन , नया साल आदी विषयों पर मुबारकबाद की शायरीयां लिखी है जिसे मैं आपके साथ साझा कर रहा हूं | एक पोस्ट मे दो विषयों पर शायरी प्रकाशित कर रहा हूं | आपके प्यार की आशा करता हूं |
🌸🌸हैप्पी नवरात्रि🌸🌸
पूजा का मीठा प्रसाद
सुबह शाम की माता की आरती
माता रानी आपकी हर मनोकामना पूरी करें
मेरी तरफ से आपको हैप्पी नवरात्रि
माता रानी की पूजा
भजनों से भरी रात्रि
मैया रानी घर आएंगे
हैप्पी नवरात्रि
नवीन से बड़ी कोई शक्ति है ना ही कोई सरकार
मां दुर्गा लगाएंगे सब का बेड़ा पार
भजनों से भरी शाम में
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्योहार
ढोलक बजाने का ताल बजाएं
आओ सब मिलकर भक्ति गीत गाएं
मैया रानी दर्शन देने आई हैं
आपको नवरात्रि की अनेकों शुभकामनाएं
सारे कष्टों की हर लेकर आई है
देवी मां दुर्गा अपने बच्चों से मिलने आई है
आओ सारे मिलकर भक्ति में मगन हो जाए
माता रानी के नौ नौ रूप लेकर नवरात्रि आई है
🌸🌸श्री कृष्ण जन्माष्टमी🌸🌸
चहल पहल और बहुत सारा माखन लाई है
घर घर धूम मचाने कान्हा की डोली आई है
मटकिया फूट गई गगरिया टूटेंगे
श्री कृष्ण जन्माष्टमी आई है
मैं हूं भक्त तेरा
मैं हूं दास तेरा
अपने भक्तों की बात सुनो
कान्हा मेरी विनती सुनो
श्री कृष्ण पर अटूट विश्वास मुबारक हो
माखन की मिठास मुबारक हो
फिर रासलीला हो गई निधिवन में
आपको जन्माष्टमी का त्योहार मुबारक हो
माखन का जोर को
गोकुल का ग्वाला है
राधा जिसकी दीवानी
वह नटखट नंदलाला है
दोनों मिलकर हो गए हैं एक नाम
जैसे सीताराम राधेश्याम
मेरी यह मुबारकबाद की शायरीयां अगर अपको पसंद आई है तो आप मेरे ब्लॉग को फॉलो करें और अब आप अपनी राय बीना अपना जीमेल या जीप्लप अकाउंट उपयोग किए भी बेनामी के रूप में कमेंट्र कर सकते हैं | आप मेरे ब्लॉग को ईमेल के द्वारा भी फॉलो कर सकते हैं |
इस शेरो मुबारकबाद की शायरीय को लिखते वक्त अगर शब्दो में या टाइपिंग में मुझसे कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मै बेहद माफी चाहूंगा | मै जल्दी ही एक नई रचना आपके सम्मुख प्रस्तुत करूंगा | तब तक अपना ख्याल रखें अपनों का ख्याल रखें , नमस्कार |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें