शनिवार, 8 दिसंबर 2018

कविता, हम दुआ मांगते हैं

नमस्कार , एक अज्ञानी मन जो मृत्यु लोक के सच से अंजाम है अपने किसी प्रिय के जाने के गम में शोकाकुल है कुछ यू कहता है

हमसे सदा के लिए दूर हुए अपने प्रिय जनों के लिए

हे पंचतत्वों के जन्मदाता
हे जीवो के आहार दाता
हे जगत के भाग्य विधाता
हे मां गंगा
हे शुन्य लोक
हे आदी , हे अनंत
हे अनवरत चलते समय चक्र
हम आपसे हमसे सदा के लिए दूर हुए
अपने प्रिय जनों के लिए
मोक्ष चाहते हैं
हम दुआ मांगते हैं
चलो दुआ मांगते हैं

    मेरी कविता के रूप में एक और छोटी सी यह कोशिस आपको कैसी लगी है मुझे अपने कमेंट के जरिए जरुर बताइएगा | अगर अपनी रचना को प्रदर्शित करने में मुझसे शब्दों में कोई त्रुटि हो गई हो तो तहे दिल से माफी चाहूंगा | एक नई रचना के साथ मैं जल्द ही आपसे रूबरू होऊंगा | तब तक के लिए अपना ख्याल रखें , अपने चाहने वालों का ख्याल रखें | मेरी इस रचना को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया | नमस्कार |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Trending Posts