बुधवार, 14 अगस्त 2019

नज्म, मेरे कश्मीर

      नमस्कार, आप सभी को हमारे भारत देश के स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएँ | जैसा की हम सब जानते हैं कि अब जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटा दी गई है और इसके हटते ही जम्मू कश्मीर को दो केन्द्र शासित प्रदेश बना दिया गया है जिसमे से एक लद्दाख और दुसरा जम्मू कश्मीर है | इस सुनहरे बदलाव के साथ ही पिछले 70 सालों में ऐसा पहली बार होगा जब पूरे कश्मीर में पूरे जोश के साथ भारतीय तिरंगा झंडा लहराया जाएगा और हमारे देश की स्वतंत्रता का यह पावन और गौरवमयी पर्व मनाया जाएगा |

नज्म, मेरे कश्मीर
तिरंगा झंडा 
     मगर अगर एक बार दिल में किसी के लिए जहर घोल दिया जाए तो फिर उसे मिटने में वक्त लगता है और कश्मीरी आवाम के मन में तो हिन्दुस्तान के लिए 70 सालों से जहर घोला गया है तो जाहिर सी बात है कि नयी शुरुआत और नयी विचारधारा बनने में वक्त लगेगा | मगर यह समय मिलजुलकर आजादी का जश्न मनाने की है | और कश्मीर के लिए आज पुरा हिन्दुस्तान क्या सोचता है क्या कहना चाहता है मै ने एक छोटी सी नज्म के रुप में लिखने कि कोशिश की है, नज्म का उनवान है
मेरे कश्मीर
शहादत आजाद की गांधी का ईमान बोल रहा हूं
मेरे कश्मीर में तेरा हिंदुस्तान बोल रहा हूं
किसी जन्नत से कम नहीं है तेरी घाटी
अब तक मयस्सर हुई है सिर्फ तुझे बर्बादी
तू भी तो चाहता है अपनी खुशहाली
तुझे भी तो चाहिए आतंक से आजादी
तेरे खातिर ही गई है शहीदों की जान बोल रहा हूं
मेरे कश्मीर में तेरा हिंदुस्तान बोल रहा हूं
तू तो भारत की तरक्की का नया दस्तक है
तू तो भारत का अकेला मस्तक है
तेरे आंचल से निकलती है मेरी मां गंगा
तेरा हिमालय पर्वत तो मेरा रक्षक है
मैं अपने लोकतंत्र की आबादी का अभिमान बोल रहा हूं
मेरे कश्मीर में तेरा हिंदुस्तान बोल रहा हूं
बडी शिद्दत से खुदा ने तुझे सजाया है
बाबा बर्फानी ने तुझे ही घर बनाया है
तेरे आशियाने में मने रमज़ान ईद दिवाली
तेरे मीठे सेबों ने पूरे भारत को ही ललचाया है
मैं गुरुग्रंथ बाइबल गीता कुरान बोल रहा हूं
मेरे कश्मीर में तेरा हिंदुस्तान बोल रहा हूं
     मेरी ये नज्म अगर अपको पसंद आई है तो आप मेरे ब्लॉग को फॉलो करें और अब आप अपनी राय बीना अपना जीमेल या जीप्लप अकाउंट उपयोग किए भी बेनामी के रूप में कमेंट्र कर सकते हैं | आप मेरे ब्लॉग को ईमेल के द्वारा भी फॉलो कर सकते हैं |
      इस नज्म को लिखते वक्त अगर शब्दो में या टाइपिंग में मुझसे कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मै बेहद माफी चाहूंगा | मै जल्दी ही एक नई रचना आपके सम्मुख प्रस्तुत करूंगा | तब तक अपना ख्याल रखें अपनों का ख्याल रखें , नमस्कार |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Trending Posts