गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019

मुबारकबाद की शायरीयां, मैरी क्रिसमस शायरी , नया साल मुबारक शायरी

    नमस्कार, आज मै आपके साथ अपनी लिखी मुबारकबाद की शायरीयों को साझा कर रहा हूं , मैने करिबन अब तक दस तरह के अलग अलग पर्व , त्योहार, जन्मदिन , नया साल आदी विषयों पर मुबारकबाद की शायरीयां लिखी है जिसे मैं आपके साथ साझा कर रहा हूं | एक पोस्ट मे दो विषयों पर शायरी प्रकाशित कर रहा हूं | आपके प्यार की आशा करता हूं |

🌸🌸मैरी क्रिसमस🌸🌸

चॉकलेट की मिठास केक की मिठास मुबारक हो
सैंटा क्लॉस के गिफ्ट का इंतजार मुबारक हो
हजारों खुशियां मिले आपको जीवन
आपको क्रिसमस का त्योहार मुबारक हो

जिसका जैसा नसीब
जिसकी जैसी किस्मत
आप तो बस खुश रहिए जनाब
मैरी क्रिसमस मेरी क्रिसमस

चांद सितारों की आपको मिले तुम्हें
मेरी दुआ है आप फूलों के जैसे मुस्कुराए
दुख आपको कभी छूटे ना पाए
आपको क्रिसमस पर्व की ढेरों शुभकामनाएं

अगस्त में रक्षाबंधन
अक्टूबर में दिवाली है
नवंबर तो बीत गया
क्रिसमस लेकर दिसंबर की छुट्टियां आने वाली

🌸🌸 नया साल मुबारक🌸🌸

अब खुशियां ही खुशियां हो गम कोई ना हो
मुस्कुराती हुई सुबह के साथ आपको नया साल मुबारक हो

पुराना साल बीत गया
छोड़ दो अपने सारे फियर
ओ माय बेस्ट फ्रेंड
हैप्पी न्यू ईयर

हर ताले की चाबी लेकर आए आपके लिए
नसीब काला नहीं गुलाबी लेकर आए आपके लिए
मेरी दुआ है रब से
यह नया साल कामयाबी लेकर आया आपके लिए

आप मुस्कुराते रहे हर हाल में
गम आए बिना कभी ख्याल में
यह ख्वाहिश है मेरी खुदा से
आप मनचाही तरक्की पा जाएं इस नए साल में

आज का दिन बेमिसाल है
कहो क्या ख्याल है
हसों मुस्कुराओ खुशियां मनाओ मेरे दोस्त
आज नया साल है

आप कामयाब रहे हर हाल में
एक जवाब छिपा हो हर सवाल
कुछ यूं हो कि खुशनुमा हो
आपका हर सपना पूरा हो इस नए साल में

तितलियां जो गीत गुनगुनाए
खुशबू की जो चल रही है हवाए
आपकी खुशियों को किसी की नजर ना लगे
नए साल की आपको हजारों शुभकामनाएं

     मेरी यह मुबारकबाद की शायरीयां अगर अपको पसंद आई है तो आप मेरे ब्लॉग को फॉलो करें और अब आप अपनी राय बीना अपना जीमेल या जीप्लप अकाउंट उपयोग किए भी बेनामी के रूप में कमेंट्र कर सकते हैं | आप मेरे ब्लॉग को ईमेल के द्वारा भी फॉलो कर सकते हैं |

      इस शेरो मुबारकबाद की शायरीय को लिखते वक्त अगर शब्दो में या टाइपिंग में मुझसे कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मै बेहद माफी चाहूंगा | मै जल्दी ही एक नई रचना आपके सम्मुख प्रस्तुत करूंगा | तब तक अपना ख्याल रखें अपनों का ख्याल रखें , नमस्कार |

मुबारकबाद की शायरीयां, दीवाली शायरी, रक्षाबंधन शायरी


    नमस्कार, आज मै आपके साथ अपनी लिखी मुबारकबाद की शायरीयों को साझा कर रहा हूं , मैने करिबन अब तक दस तरह के अलग अलग पर्व , त्योहार, जन्मदिन , नया साल आदी विषयों पर मुबारकबाद की शायरीयां लिखी है जिसे मैं आपके साथ साझा कर रहा हूं | एक पोस्ट मे दो विषयों पर शायरी प्रकाशित कर रहा हूं | आपके प्यार की आशा करता हूं |

🌸🌸दिवाली मुबारक🌸🌸

रंगोली के जैसी आपके जीवन में सजावट हो
मिठाइयों के जैसी खुशियों में मिलावट हो
आपके चेहरे पर दिए की लौ की तरह मुस्कान बनी रहे
आपको दिवाली बहुत-बहुत मुबारक हो

आपकी आंखें कभी ना नम
आपको कभी कोई ना गम हो
यह मेरी दुआ है आपके लिए
इस दिवाली आपकी जिंदगी में उजाला ज्यादा हो अंधेरा कम हो

जो चलाएं आप वह हर मोमबत्ती जल जाए
आपके जीवन में मिठाई की मिठास घुल जाए
आज के दिन आप अपने सारे दुख दर्द भूल जाएं
इस दिवाली की आपको करोड़ों शुभकामनाएं

आपके जीवन की हर घड़ी मुस्कुराने वाली हो
हर उपलब्धि सजाने वाली हो
मेरी यह तहे दिल से दुआ है आपको
आपकी यह दोनों दिवाली हैप्पी हैप्पी वाली दिवाली हो

दिल से दिल मिलाते रहिए
हर एक गम भुलाते रहिए
रब से यही ख्वाहिश है मेरी आपके लिए
दिवाली के दीए की तरह मुस्कुराते रहिए

र🌸🌸रक्षाबंधन की शुभकामनाएं🌸🌸

थाल में आरती माथे पर चंदन
मेरी तरफ से आपको हैप्पी रक्षा बंधन

हाथ में बहन की राखी हो
ढेर सारी मिठाइयां खाए है
रब सदा सलामत रखे आपको और आपकी बहन को
आपको रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

कलाई पर राखी माथे पर चंदन मुबारक हो
बहन भाई के पवित्र रिश्ते का अभिनंदन मुबारक हो
सदा मुस्कुराते रहें आप
आपको यह रक्षाबंधन मुबारक हो

सदा बना रहे आपके जीवन में हर्ष
आप हम आपकी बहन का गर्व
एक भीनी सी मुस्कान के साथ
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का पर्व

जो कभी डीगेे है ना वह ईमान हो आप
अपनी प्यारी बहन का अभिमान हों आप
खुदा आपको यह नेमत अदा करे
राखी का सम्मान हो आप

आज के दिन बहन की हर गलती को माफी है
आज रक्षाबंधन है बस यही लव्स काफी है
हर वह बहन खुश नसीब है जिसका भाई है
हर वह भाई खुश नसीब है जिसके हाथ में रखी है

     मेरी यह मुबारकबाद की शायरीय अगर अपको पसंद आई है तो आप मेरे ब्लॉग को फॉलो करें और अब आप अपनी राय बीना अपना जीमेल या जीप्लप अकाउंट उपयोग किए भी बेनामी के रूप में कमेंट्र कर सकते हैं | आप मेरे ब्लॉग को ईमेल के द्वारा भी फॉलो कर सकते हैं |

      इस मुबारकबाद की शायरीय को लिखते वक्त अगर शब्दो में या टाइपिंग में मुझसे कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मै बेहद माफी चाहूंगा | मै जल्दी ही एक नई रचना आपके सम्मुख प्रस्तुत करूंगा | तब तक अपना ख्याल रखें अपनों का ख्याल रखें , नमस्कार |

मुबारकबाद की शायरीयां , जन्मदिन शायरी, होली शायरी

    नमस्कार , मै ने आप के साथ अभी तक अपनी हर तरह की कि गई रचनाओं को साझा किया है और आगे भी करता रहूंगा और मै ये भी जानता हूँ की आप मेरा हमेशा साथ देते रहेंगे और मेरी रचनाओं को पढ़ने रहेंगे |

    आज मै आपके साथ अपनी लिखी मुबारकबाद की शायरीयों को साझा कर रहा हूं , मैने करिबन अब तक दस तरह के अलग अलग पर्व , त्योहार, जन्मदिन , नया साल आदी विषयों पर मुबारकबाद की शायरीयां लिखी है जिसे मैं आपके साथ साझा कर रहा हूं | एक पोस्ट मे दो विषयों पर शायरी प्रकाशित कर रहा हूं | आपके प्यार की आशा करता हूं |

🌸🌸 जन्मदिन शायरी 🌸🌸

जन्मदिन का ये ख़ास दिन मुबारक हो
आँखों में बसे नए सपने मुबारक हो
जिंदगी जो लाई है आपके लिए आज के दिन
वो तमाम खुशियों की मुस्कुराहटों की सौगात मुबारक हो

गिफ्ट मैं तुझे आज मेरा मन ही देता हूँ,
ये खुबसुरत मोका मैं गवाना नहीं चाहता हूँ,
अपने मन की बात सब के सामने बतलाता हूँ,
और तुम्हारे जन्म दिन की मुबारकबाद देता हूँ.

आकाश की उचाई पर नाम हो आपका,
चंद्रमा की धरती पर पैगाम हो आपका,
हम तो रहते है इस दुनिया में,
पर खुदा करे पुरा संसार हो आपका

दुआ मिले हर शख्स से खुशियां मिले संसार से,
साथ मिले कुनबे से किस्मत मिले खुदा से,
जीवन में आप को बेइंतहा प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा हम सुब से

रब काली नज़र से हमेशा बचाए आप को,
चांद सितारों से खूब सजाए आप को,
दर्द क्या होता है ये तुम भूल ही जाओ,
अल्लाह ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को

उगता हुआ आफताव दुआ दे आपको,
खिलता हुआ गुल मुस्कान दे आपको,
मैं तो कुछ देने के लायक नहीं हूं
देने वाला करोड़ो खुशिया दे आपको.

मेरी तो मनोकामना है, कोई नाराजगी नहीं,
वो गुल जो आज तक खिला ही नहीं,
आपके जन्मदिन के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को भी कभी भी मिला ही नहीं

गुलाब ने अमरता का जाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
खुशकिस्मत भरी हो जिंदगी आपकी,
ये दिल से हमने कलाम भेजा है

🌸🌸होली मुबारक 🌸🌸

रंगों की फुहार मुबारक हो
आम की चटनी नीबू का आचार मुबारक हो
सात रंगों की तरह आपके जीवन में खुशीयां बिखरे
आप को होली का त्यौहार मुबारक हो

आओ रंगों के जैसे हो जाए
सब से इतना घुल मिल जाए
आज के दिन हमारी तरफ से
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

खुदा की सदा बंदगी हो
आपको अपने किए पर कभी ना शर्मिंदगी हो
पाकवानों की खुशबू की तरह दिन माहके
सातों रंगो की तरह जिंदगी हो

जिंदगी को सजाना सीख लो
गम को भुला ना सीख लो
यह मेरा मशवरा है
होली के रंगों से मुस्कुराना सीख लो

जीजा साली देवर भाभी की हमजोली
और मियां बीवी के मीठी जोरा जोरी
तहे दिल से कहता हूं
आप सबको हैप्पी होली

हर किसी की सूरत भोली भोली हो
जो भीगे रंग से वह लहंगा चोली हो
आज का यह दिन हमेशा याद रहे आपको
मेरी दुआ है यह आपकी सबसे अच्छी होली हो

     मेरी यह मुबारकबाद की शायरीयां अगर अपको पसंद आई है तो आप मेरे ब्लॉग को फॉलो करें और अब आप अपनी राय बीना अपना जीमेल या जीप्लप अकाउंट उपयोग किए भी बेनामी के रूप में कमेंट्र कर सकते हैं | आप मेरे ब्लॉग को ईमेल के द्वारा भी फॉलो कर सकते हैं |

      इस शेरो मुबारकबाद की शायरीय को लिखते वक्त अगर शब्दो में या टाइपिंग में मुझसे कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मै बेहद माफी चाहूंगा | मै जल्दी ही एक नई रचना आपके सम्मुख प्रस्तुत करूंगा | तब तक अपना ख्याल

शनिवार, 9 फ़रवरी 2019

कुछ रुह की सुना दूँ 3 , शेरो शायरी

  नमस्कार , कुछ और शेर कुछ मिसरे यू देखें के

ये नए जमाने का दौर है झूठ को सच मानते हैं
अंधेरे चरागों से चराग होने का सबूत मांगते हैं

इस मोहल्ले में रहने का अब वो मजा नहीं आता
मेरी खिड़की से मुझे मेरा चांद नजर नहीं आता
.
वो रौब से गुजारिश करते हैं कभी कभी
अरजीया इस तरह तो नहीं लगाई जाती

आज मैं फिर मेरे ईमान को नहीं जला पाया
खाली हाथ हूं इसलिए कि खुद की क़ीमत नहीं लगा पाया

अब कहां इस जहां में सच्चा इंसान मिलता है
यह वो बाजार है जहां कौड़ियों के भाव ईमान बिकता है

मजहब के आंड में हकीकत को झूठलाने लगे हैं  लोग
खुद के चिराग बुझाकर जुगनुओं पर उंगली उठाने लगे हैं लोग

वह देखिए तूफान पड़ा है बिखरा हुआ
सोच कर आया था कि मुझे रेजा - रेजा तोड़ देगा

मैं इस तरह से यू नजर नहीं आता
कुछ खो जाने का डर होता तो ठगों के इलाके में नहीं आता

मैं एक दरिया ही अच्छा हूं वह सागर  बनकर क्या फायदा
जो एक तिशनगी तक बुझा नहीं सकता

अपनी मातृभूमि के लाल हैं बब्बर शेर का कलेजा रखते हैं
जो ताले लगा दे हौंसलों पर हम उन कानूनों के दायरे में नहीं आते

मुझे मेरी काबिलियत का आइना मत दिखाओ जालिमो
सागर अपनी गहराई जानता है

मैं एक हीरा हूं जिसे लोग ईमान कहते हैं
मेरी कीमत सिर्फ उतनी नहीं जितनी जोहरी लगाता है

मैं अपनी आपबीती किसे सुनाऊं तितलियों
मैं दिल की कहता हूं तो लोग हंस कर टाल देते हैं

चंद लफ़्ज़ों की बात नहीं है कि कुछ सैकड़ा पन्नों में आ जाए
जिंदगी से किताब होती है किताब से जिंदगी नहीं होती

दिल की कहने से पहले उनका मिजाज भाप लेना जरूर
ठंडी बयार और लू में फर्क होता है #

बिना बेटियों के घर कैसा होगा
बिना चिड़ियों के घोसला देख लेना

सर्द झोंकों को मामूली समझकर चरागों को अटारी पर नहीं रखते
कभी होश , कभी पानी , कभी बस्तियां कभी , छप्पर ये हवाएं नजाने क्या-क्या उड़ा लेती हैं

मुल्क की असलियत और तरक्की देखनी है तो मजहब का चश्मा उतारिए
कोहरे में साफ रोशनी नजर नहीं आती

     मेरी यह शेरो शायरी अगर अपको पसंद आई है तो आप मेरे ब्लॉग को फॉलो करें और अब आप अपनी राय बीना अपना जीमेल या जीप्लप अकाउंट उपयोग किए भी बेनामी के रूप में कमेंट्र कर सकते हैं | आप मेरे ब्लॉग को ईमेल के द्वारा भी फॉलो कर सकते हैं |

      इस शेरो शायरी को लिखते वक्त अगर शब्दो में या टाइपिंग में मुझसे कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मै बेहद माफी चाहूंगा | मै जल्दी ही एक नई रचना आपके सम्मुख प्रस्तुत करूंगा | तब तक अपना ख्याल रखें अपनों का ख्याल रखें , नमस्कार |

Trending Posts