सोमवार, 25 जुलाई 2022

ग़ज़ल , खुद में ही मस्त रहोगे तो घमंडी हो जाओगे

      नमस्कार , कुछ दिनों पहले मैने ये ग़ज़ल लिखी थी पर कुछ संकोच में था इसलिए आपके समक्ष हाजिर नही कर रहा था पर आज हिम्मत करके आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूं 


खुद में ही मस्त रहोगे तो घमंडी हो जाओगे 

बेतुके बेबुनियाद और पाखंडी हो जाओगे 


वो माहौल है सत्ता विरोध का की क्या कहने 

तुम सच बोल दो गे तो संघी हो जाओगे 


मई की गर्मी जैसे भले हों हौसले तुम्हारे 

सरकारी फाइलों के जाल में फंसकर ठंडी हो जाओगे 


आम आदमी तो आम तक नही खरीद सकता 

आजकल मंडी में जाओगे तो मंडी हो जाओगे 


या सब चुप हैं या हूआं हूआं कर रहें हैं 

तनहा तुम भी चुप रहे तो शिखंडी हो जाओगे 


     मेरी ये ग़ज़ल आपको कैसी लगी मुझे अपने विचार कमेन्ट करके जरूर बताइएगा | मै जल्द ही फिर आपके समक्ष वापस आउंगा तब तक साहित्यमठ पढ़ते रहिए अपना और अपनों का बहुत ख्याल रखिए , नमस्कार |

2 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल बुधवार (27-07-2022) को
    चर्चा मंच     "दुनिया में परिवार"   (चर्चा अंक-4503)     पर भी होगी!
    --
    सूचना देने का उद्देश्य यह है कि आप उपरोक्त लिंक पर पधार करचर्चा मंच के अंक का अवलोकन करे और अपनी मूल्यवान प्रतिक्रिया से अवगत करायें।
    -- 
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'   

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मेरी रचना को चर्चा मंच पर स्थान प्रदान करने के लिए आपका बहुत बहुत आभार

      हटाएं

Trending Posts