एक दिन मैं सबको चौका दूंगा
उस दिन में जिंदगी को धोखा दूंगामेरी मौत पे शायद होंगे सब परिवार के लोग इक्ट्ठा
मैं मरकर ही सही सबको मिलने का एक मौका दूंगा
गर कोई करे जुरअत तुम्हें जबरदस्ती छूने की
तुम मां काली भी हो, मैं मेरी बेटी को ये समझा दूंगा
वो करती है गुमान मुझे छोड़ जाने का
उसे मैं आसमां से एक परी बुलाकर दिखा दूंगा
अगर रखेगा खयाल वो तुम्हारा ए दोस्त
खुदा क़सम मैं मेरे रकीब को भी दुआ दूंगा
✍🏻Rahul Jerry
October 11 , 2021
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें