नमस्कार 🙏विषय - रोजगार पर विधा - कविता में दिनांक - 01/05/2021 को मैने एक रचना की थी जिसे आपके समक्ष रख रहा हूं
रोजगार का बंटाधार
कोरोना का काला जाल
चली कैसी इसने चाल
बुरा किया सब का हाल
हो मालामाल या कोई कंगाल
रोटी दाल के लाले पड़ गए
चलते चलते पांव में छाले पड़ गए
रोजगार का बंटाधार
कर दिया कोरोना ने
मेरी ये कविता आपको कैसी लगी मुझे अपने विचार कमेन्ट करके जरूर बताइएगा | मै जल्द ही फिर आपके समक्ष वापस आउंगा तब तक साहित्यमठ पढ़ते रहिए अपना और अपनों का बहुत ख्याल रखिए , नमस्कार |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें