बुधवार, 5 मई 2021

कविता , रोजगार का बंटाधार

        नमस्कार  🙏विषय - रोजगार पर विधा - कविता में दिनांक - 01/05/2021 को मैने एक रचना की थी जिसे आपके समक्ष रख रहा हूं 

रोजगार का बंटाधार 


कोरोना का काला जाल 

चली कैसी इसने चाल 

बुरा किया सब का हाल 

हो मालामाल या कोई कंगाल 

रोटी दाल के लाले पड़ गए 

चलते चलते पांव में छाले पड़ गए 

रोजगार का बंटाधार 

कर दिया कोरोना ने 

    मेरी ये कविता आपको कैसी लगी मुझे अपने विचार कमेन्ट करके जरूर बताइएगा | मै जल्द ही फिर आपके समक्ष वापस आउंगा तब तक साहित्यमठ पढ़ते रहिए अपना और अपनों का बहुत ख्याल रखिए , नमस्कार |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Trending Posts