नमस्कार, इससे पहले कि कि मैं आगे कुछ कहूं आप को फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं Happy Father's Day | एक पिता की जीवन में क्या जरुरत या कीमत होती है यह हम सब भली प्रकार से जानते है ये कोई बताने वाली बात नही है | एक पिता बच्चों को जीवन भर न सिर्फ प्यार देते हैं बल्कि जीवन की हर मुश्किल से लड़ने की समझ एवं शक्ति भी देते हैं | आज के खास दिन मैने जो कविता लिखी है वो कविता मै दुनिया भर के सभी पिताओं को समर्पित करता हूं
पिता आसमान की तरह होते हैं
बहोत जताते नही हैं
अपने जज़्बात दिखाते नही हैं
जिस तरह मां रो देती है
बच्चों की हर तकलीफ देखकर
पापा पहले हिम्मत देते हैं
मगर जब वो रोते हैं
आंसू पलकों तक आते नही हैं
बच्चों की बचपन की शैतानियां
सिर्फ मां भर को नही
पापा को भी याद है
मगर वो कभी बताते नही हैं
बच्चों की गलतीयों पर उन्हें डाटते हैं
जब खूब गुस्सा होते हैं तो
थप्पड़ मारने को हाथ उठाते हैं
मगर कभी मार पाते नही हैं
दिन रात की थका देने वाली मेहनत करके
पाई पाई जुटाते हैं
बच्चों के सपनो को पुरा करने के लिए
जब बच्चों को चैन की नींद सोता हुआ देखते हैं
तब जाकर कही सुकून की नींद सो पाते हैं
पापा उँगली पकड़कर चलना सिखाते हैं
हाथ पकडकर सच का सामना करना
सपने से झकझोर कर कभी जगाते नही हैं
और कभी झूठे सपने दिखाते नही हैं
दीवार बनकर खड़े होते हैं
हर मुश्किल के सामने
अपने सपने भुलाते हैं वो
खुद भूखे क्यो ना हो
पहले भर पेट बच्चों को खिलाते हैं वो
कामयाब जब बच्चा होता है
खुशी से फूले नही समाते हैं वो
जमी जैसी है गर मां की ममता
तो पिता आसमान की तरह होते हैं
बच्चे भले भुल जाए माता पिता अपने
माता पिता कभी अपने बच्चे भुलाते नही हैं
मेरी ये कविता अगर अपको पसंद आई है तो आप मेरे ब्लॉग को फॉलो करें और अब आप अपनी राय बीना अपना जीमेल या जीप्लप अकाउंट उपयोग किए भी बेनामी के रूप में कमेंट्र कर सकते हैं | आप मेरे ब्लॉग को ईमेल के द्वारा भी फॉलो कर सकते हैं |
इन कविता को लिखते वक्त अगर शब्दो में या टाइपिंग में मुझसे कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मै बेहद माफी चाहूंगा | मै जल्दी ही एक नई रचना आपके सम्मुख प्रस्तुत करूंगा | तब तक अपना ख्याल रखें अपनों का ख्याल रखें , नमस्कार |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें