मंगलवार, 19 जुलाई 2022

ग़ज़ल , वो जादूगर है पल में खजाना बना दे

      नमस्कार , 26 जून 2022 को मैने ये ग़ज़ल लिखी थी जिसे मैने एक पत्रिका में प्रकाशित होने के लिए भेजा था मगर किसी कारण बस अब तक यह प्रकाशित नही हो सकी है इसलिए मैने यह निश्चय किया की पत्रिका में प्रकाशन का मोह छोड़कर मुझे इसे आपके समक्ष प्रस्तुत करना चाहिए | ग़ज़ल का आनंद लें 


वो जादूगर है पल में खजाना बना दे 

नुमाइश ऐसी कि बस दिवाना बना दे 


वो बस बातें बना रहा है अच्छी-अच्छी 

उससे कहो मेरे धर का खाना बना दे 


अमीरी दिखाने को महल बना लिया 

ये नही की एकनया दवाखाना बना दे 


कमाल ये नही है कमाल की बात है 

बेकारों को कमाल ये जमाना बना दे 


काले बादल दिख रहे हैं आसमान में 

वो फिर बरसात का न बहाना बना दे 


फसल , धर , बाढ़ सब का बनता है 

तनहा दिल टूटने का हर्जाना बना दे 


   मेरी ये ग़ज़ल आपको कैसी लगी मुझे अपने विचार कमेन्ट करके जरूर बताइएगा | मै जल्द ही फिर आपके समक्ष वापस आउंगा तब तक साहित्यमठ पढ़ते रहिए अपना और अपनों का बहुत ख्याल रखिए , नमस्कार |


शुक्रवार, 8 जुलाई 2022

ग़ज़ल , थोड़ा बहुत नही सारा टूटता है

 नमस्कार , एक नयी ग़ज़ल के कुछ शेर यू देखें 


थोड़ा बहुत नही सारा टूटता है 

नदियों की पीर से किनारा टूटता है 


जो-जो झूठ न बोल पाए चुप रहे 

सच बोलने से भाईचारा टूटता है 


कतार में खड़े हैं दुआएं मांगने को

खबर है आज की रात तारा टूटता है 


तुम क्यों परेशॉ हो इस खामोशी से 

हादसों से यकीन तो हमारा टूटता है 


कच्च मकान और मुहब्बत में यकी

तनहा बरसात में सारा टूटता है 


   मेरी ये ग़ज़ल आपको कैसी लगी मुझे अपने विचार कमेन्ट करके जरूर बताइएगा | मै जल्द ही फिर आपके समक्ष वापस आउंगा तब तक साहित्यमठ पढ़ते रहिए अपना और अपनों का बहुत ख्याल रखिए , नमस्कार |



सोमवार, 27 जून 2022

ग़ज़ल , मुझे इन मेमनों को कसाई कहना है

      नमस्कार , आज मैने एक ग़ज़ल लिखी है जिसे मैं आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूं यदि ग़ज़ल आपको अच्छी लगे तो मुझे अपने विचारों से अवगत अवश्य करवाए 


मुझे इन मेमनों को कसाई कहना है 

और जल्लादों को सिपाही कहना है 


लगाई है ऐसी बंदिश जेहन पर मेरे 

मुझे अपने क़ातिलों को भाई कहना है 


जो है वो कह दूं तो बल्बा हो जाएगा 

मुझे कुडे के ढेर को सफाई कहना है 


पर्वतों से ऊँची है इंसानों की शोहरत 

मुझे चिथड़े कम्बल को रजाई कहना है 


न काफिया है न रदीफ शेर में तनहा 

मगर मुझे तुकबंदी को रुबाई कहना है 


     मेरी ये ग़ज़ल आपको कैसी लगी मुझे अपने विचार कमेन्ट करके जरूर बताइएगा | मै जल्द ही फिर आपके समक्ष वापस आउंगा तब तक साहित्यमठ पढ़ते रहिए अपना और अपनों का बहुत ख्याल रखिए , नमस्कार |


बुधवार, 18 मई 2022

ग़ज़ल , इस शोर शराबे से हट निकला है

      नमस्कार , 16 मई 2022 यानी बुद्ध पूर्णिमा के पावन दिन पर आ रही खबरों के हवाले से मैने ये ग़ज़ल लिखी है जिसे मैं आज आपके समक्ष हाजिर कर रहा हूं यदि ग़ज़ल पसंद आए तो अपने ख्याल हमसे साझा करें |


इस शोर शराबे से हट निकला है 

इल्ज़ामों के भवर से बच निकला है 


खबर तो सब यही बता रहे हैं 

पुराने तहखानों से सच निकला है 


उस इमारत की बुनियाद ही झूठ थी 

उसके गिरने से सच निकला है 


मैने यही समझा है लावा देखकर 

जमीन के रोने से फट निकला है 


मुहब्बत में गिरवी रखना पड़े दिल 

तनहा ऐसी गुलामी से बच निकला है 


     मेरी ये ग़ज़ल आपको कैसी लगी मुझे अपने विचार कमेन्ट करके जरूर बताइएगा | मै जल्द ही फिर आपके समक्ष वापस आउंगा तब तक साहित्यमठ पढ़ते रहिए अपना और अपनों का बहुत ख्याल रखिए , नमस्कार |


Trending Posts