मंगलवार, 15 मई 2018

घनाक्षरी , कुछ ऐसे ही

नमस्कार ,  कोई भी वाक्य बहुत सारे शब्दों का एक समूह होता है और एक शब्द बहुत सारे अक्षरों का समूह होता है | हिंदी पद्य साहित्य में एक विधा है जो अक्षरो के सघन समूह को परिभाषित करती है | उस विधा को घनाक्षरी के नाम से जाना जाता है | घनाक्षरी विधा में एक ही प्रकार के समानार्थी शब्दों की सघनता होती है | इस विधा की रचनाएं बहुत ही उच्च कोटि की होती हैं जिन्हें पढ़कर आनंद की अनुभूति होती |

   तकरीबन दो-तीन दिन पहले ही मेरा घनाक्षरी विधा से परिचय हुआ है | उसी दौरान इसी विधा में मैंने एक रचना की थी जिसे मैं यहां लिख रहा हूं | आपके आशीर्वाद की आशा है -

कुछ ऐसे ही

काले - काले कोट वाले
सफेद - सफेद धोती कुर्ता वाले
खादी की जैकेट , टोपी वाले
कुछ ऐसे ही दिखते हैं राजनीति वाले

कुछ ऐसे ही दिखते हैं राजनीति वाले

झूठे - झूठे करते वादे
जैसे होते हैं खाली - खाली लिफाफे
जीतने के बाद नजर ना आंवे
कुछ ऐसे ही करते हैं वोटनीति वाले

कर - कर के घोटालों पर घोटाले
भारत की जनता को लूट - लूट कर कंगाल -कंगाल कर डाले
इन्हें तिहाड़ जेल के करो हवाले
कुछ ऐसे ही सजा पाते हैं नोट की राजनीति वाले

   मेरी ये घनाक्षरी आपको कैसी लगी मुझे अपने कमेंट्स के जिए जरूर बताइएगा | अगर अपने विचार को बयां करते वक्त मुझसे शब्दों में कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मैं तहे दिल से माफी चाहूंगा | मैं जल्द ही वापस आऊंगा एक नए विचार नयी रचनाओं के साथ | तब तक अपना ख्याल रखें, अपनों का ख्याल रखें ,नमस्कार |   

एक हाइकु रचना , ये प्रेम क्या

        नमस्कार ,  हाइकु जापानी कविता की एक विधा है | इस विधा में कविता के रूप में एक स्थाई भाव को प्रदर्शित किया जाता है | हाइकु भी एक बहुत ही प्रचलित एवं लोकप्रिय हिंदी साहित्य की विधा है |

      एक-दो दिन पहले मैंने भी एक हाइकु लिखा है | इसके साथ में यह भी बताता चलूं कि यह विधा मेरे लिए थोड़ी नयी है इसलिए मेरी यह रचना थोड़ी कच्ची हो सकती है | हाइकु रचना आपके समक्ष प्रस्तुत है -

एक हाइकु रचना , ये प्रेम क्या


ये प्रेम क्या

प्रेम है
पथरीला रास्ता
कब तक
 
देता रहेगा
दस्तक

दिल की
बात कौन
सुनेगा

किससे कहेगा
मन ये मेरा
अपनी पीड़ा

यह प्रेम क्या
जीवन का
जहर होगया

       मेरा ये हाइकु आपको कैसा लगा मुझे अपने कमेंट्स के जिए जरूर बताइएगा | अगर अपने विचार को बयां करते वक्त मुझसे शब्दों में कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मैं तहे दिल से माफी चाहूंगा | मैं जल्द ही वापस आऊंगा एक नए विचार नयी रचनाओं के साथ | तब तक अपना ख्याल रखें, अपनों का ख्याल रखें ,नमस्कार |   

सोमवार, 14 मई 2018

गीतिका , हे भगवान प्रेम को हवा बना दो

      नमस्कार ,  गीतिका हिंदी साहित्य की एक और छोटी विधा का नाम होता है | गीतिका गजल के कुलगोत्र की विधा है | आमतौर पर गीतिका विधा भी गजल विधा की तरह ही शीर्षक बिहीन होती है |

       मेरा परिचय भी गीतिका विधा से हाल ही में ही हुआ है | आजकल में मैंने इस विधा में एक रचना की है | मैं अपनी लिखी इस गीतिका को आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं | आप से मेरे उत्साहवर्धन की कामना करता हूं -

गीतिका , हे भगवान प्रेम को हवा बना दो

आगे के दिन भी बिताएंगे
वैसे ही जैसे बीते अभी तक

मेरे प्रेम की आवाज गूंजती है
जमीन से लेकर आसमान तक

जब तक तुम्हारे मेरे मिलने की आशा है
यह दिल भी काबू में है तभी तक

हे भगवान प्रेम को हवा बना दो
जो एक साथ पहुंचे सभी तक

एक एक करके सभी दोषी पकड़े गए
हमने सोचा था प्रेम का यह दोष सीमित है   हम्ही तक

प्रेम का दामन क्रोध के साए से सुंदर है
'हरि' में जिंदगी बाकी है प्रेम है जभी तक

       मेरी यह गीतिका आपको कैसी लगी मुझे अपने कमेंट्स के जिए जरूर बताइएगा | अगर अपने विचार को बयां करते वक्त मुझसे शब्दों में कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मैं तहे दिल से माफी चाहूंगा | मैं जल्द ही वापस आऊंगा एक नए विचार नयी रचनाओं के साथ | तब तक अपना ख्याल रखें, अपनों का ख्याल रखें ,नमस्कार |   

गाना , इश्क़ का नशा फिर दोबारा हुआ

    नमस्कार ,  गाना हिंदी साहित्य की कुछ सबसे प्रचलित एवं प्रसिद्ध विधाओं में से एक है | भारतीय हिंदी सिनेमा के गानों की फेहरिस्त बहुत ही लंबी है | अमूमन हम सब रोजाना एक, दो गाने तो सुन ही लेते होंगे | गाने के बोल में मुख्यतः दो भाग होते हैं अंतरा एवं बंद , गाने के बंद अक्सर छंदमुक्त होते हैं |

गाना , इश्क़ का नशा फिर दोबारा हुआ

    मैंने भी कुछ दिनों पहले एक गाना लिखा है | अक्सर ये कहा जाता है कि प्यार दोबारा नहीं होता ,  तो मेरे इस गाने में दूसरी बार प्रेम के हो जाने का जिक्र है | जिन्हें भी किसी से प्यार है वह इस गाने को गुनगुना सकते हैं | गाना आपके सामने प्रस्तुत है -

बीच समंदर में एक किनारा हुआ
इश्क का नशा फिर दोबारा हुआ
बीच समंदर में एक किनारा हुआ
इश्क का नशा फिर दोबारा हुआ

मैंने तो सोचा था
ताश के पत्तों के जैसे
बिखर जाऊंगी मैं
मगर पता नहीं था मुझे
तुमसे मिलकर सबर जाऊंगी मैं
एक आंसू ख़ुशी का फिर से
हमारा हुआ
इश्क का नशा फिर दोबारा हुआ

तुम जबसे मुझसे मिले हो
मैं भी थोड़ा-थोड़ा जीने लगा हूं
मैं भी जख्मों को अपने सीने लगा हूं
कभी मत छुड़ाना मुझसे दामन
तेरे सहारे की जरूरत है मुझको
जिसे देखना चाहूं ताऊ उम्र में
तू मेरा वह नजारा हुआ
इश्क का नशा फिर दोबारा हुआ

ना तुम्हारा हुआ ना हमारा हुआ
चांद जैसा कोई ना सितारा हुआ
बीच समंदर में एक किनारा हुआ
इश्क का नशा फिर दोबारा हुआ
इश्क का नशा फिर दोबारा हुआ

   मेरा ये गाना आपको कैसा लगा मुझे अपने कमेंट्स के जिए जरूर बताइएगा | अगर अपने विचार को बयां करते वक्त मुझसे शब्दों में कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मैं तहे दिल से माफी चाहूंगा | मैं जल्द ही वापस आऊंगा एक नए विचार नयी रचनाओं के साथ | तब तक अपना ख्याल रखें, अपनों का ख्याल रखें ,नमस्कार |   

Trending Posts