जिंदगी कठिन है,यूं बातें करने से कुछ नहीं होगा
जी ले जीने के लिए,यूं मरने से कुछ नहीं होगा
जिंदगी दरिया है और हमें खुद ही तैरना होगा
बना ले खुद किनारा,यूं तड़पने से कुछ नहीं होगा
एक बात याद रख,तू आसमान का बादल है
खुशी की बरसात कर,यूं गरजने से कुछ नहीं होगा
संघर्ष है जिंदगी और हमारी कठिन कहानी है
लड़ जा जिंदगी से,सिर्फ समझने से कुछ नहीं होगा
उड़ता पंछी है तू और ये आसमान सब तेरा है
तेज़ हवाए देख कर,यूं गिरने से कुछ नहीं होगा
अभी तो तेरी शुरुआत है लम्बी तेरी जवानी है
जीना सिख अब,यू मौत पकड़ने से कुछ नहीं होगा
~नवोदयन 'कान्हा'
27 अक्तूबर 2020 को 6:19 pm
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें