शनिवार, 24 अप्रैल 2021
मंगलवार, 20 अप्रैल 2021
मुक्तक , नवरात्रि
नमस्कार 🙏आपको श्री राम नवमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ | विषय - नवरात्रि पर विधा - मुक्तक में दिनांक - 17/4/2021 दिन - शनिवार को साहित्य बोध के फेसबुक पटल पर मैने ये मुक्तक लिखा था जिसे पटल के द्वारा सम्मानित किया गया है | आप भी रचना पढ़े व बताएं की कैसी रही |
रचना -
अपनी शक्ति सब को फिर दिखाओ मां
अपने भक्तों को इस संकट से बचाओ मां
कोरोनारुपी असुर पाप लेकर आया है
इस असुर का भी सर्वनाश करने आओ मां
मेरा ये मुक्तक आपको कैसा लगा मुझे अपने विचार कमेन्ट करके जरूर बताइएगा | मै जल्द ही फिर आपके समक्ष वापस आउंगा तब तक साहित्यमठ पढ़ते रहिए अपना और अपनों का बहुत ख्याल रखिए , नमस्कार |
रविवार, 11 अप्रैल 2021
दो मुक्तक , फिर वही बात
नमस्कार , काव्य कलश पत्रिका परिवार के साप्ताहिक प्रतियोगिता आयोजन शब्द सुगंध क्रमांक -40 में विषय-फिर वही बात में विधा-मुक्तक में दिनांक-19/02/2021 , दिन-शुक्रवार को मैने अपने लिखे दो मुक्तक प्रतियोगिता में सम्मिलित किए थे जिन्हें प्रतियोगिता के संपादकों के द्वारा सम्मानित किया गया है
रचना-
ये सभी नखरे आज कर रही है
चल ना इशारे ये रात कर रही है
मैं कह तो रहा हूँ हां मोहब्बत है
यार तू फिर वही बात कर रही है
वो थोडा़ बहुत घबराई है
फिर तब जरा सा शर्माई है
क्या अदाकारी है रुठने की
फिर वही बात नजरआई है
मेरे ये मुक्तक आपको कैसे लगे मुझे अपने विचार कमेन्ट करके जरूर बताइएगा | मै जल्द ही फिर आपके समक्ष वापस आउंगा तब तक साहित्यमठ पढ़ते रहिए अपना और अपनों का बहुत ख्याल रखिए , नमस्कार |
बुधवार, 7 अप्रैल 2021
ग़ज़ल , मेरे गम , मेरे जख्म या मेरी दवा चाहते हो
नमस्कार , मेरी ये ग़ज़ल जिसका विषय मोहब्बत है विधा ग़ज़ल है मेरी ये रचना संगम सवेरा के मासिक ई पत्रिका मे प्रकाशित हुई है | पर उसमें एक शेर जो पांचवें क्रमांक का पर है प्रकाशित नही की गई है | आप इस पुरी ग़ज़ल को पढ़ीए और अपनी राय दीजिए |
मेरे गम , मेरे जख्म या मेरी दवा चाहते हो
एक बार बता तो दो की तुम क्या चाहते हो
अब इनके चहचहाने पर भी तुम्हें एतराज है
तो क्या तुम परिन्दों तक को बेजुबा चाहते हो
अब हर कोई तुम्हारी मोहब्बत की दुहाई देता है
सुना है के तुम मुझे बेइंतिहा चाहते हो
मुसलसल मन्नतें करते हो आजकल तुम
तुम क्या मुझे ही हर मर्तबा चाहते हो
फासले भी घटने नही देते नजदीकीयां भी बढ़ने नही देते
क्या तुम जुलम भी मुझपर तयशुदा चाहते हो
एक बस तुम्हारा दिल ही तनहा नही है तनहा
किसी को तो तुम भी बेपनाह चाहते हो
मेरी ये ग़ज़ल आपको कैसी लगी मुझे अपने विचार कमेन्ट करके जरूर बताइएगा | मै जल्द ही फिर आपके समक्ष वापस आउंगा तब तक साहित्यमठ पढ़ते रहिए अपना और अपनों का बहुत ख्याल रखिए , नमस्कार |
Trending Posts
-
नमस्कार , आज कि मेरी जो कविता है वह हमारे समाज के उस तबके के पर आधारित है जिसे समाज में कोई स्थान नही दिया जाता या यू कहुं तो उन्हे स...
-
नमस्कार , जनवरी की सर्दी चल रही है ऐसे मे आपको गर्मी बड़ी याद आ रही होगी या गर्मी से ठीक पहले आने वाली एक ऐसी रितु है जो हर मन को भाती...
-
नमस्कार, बीते एक दो महीनो के दरमिया में मैने कुछ मुक्तक लिखे हैं जिन्हें आज मै आपके दयार में रख रहा हूं अब यहां से आपकी जिम्मेदारी है कि आप ...
-
नमस्कार , आज के वक्त को डिजिटल टाइम कहां जा रहा है | कम्प्यूटर तकनीकी की विभिन्न प्रकार की देनो मे से एक है सोशल नेटवर्किंग या स...
-
नमस्कार , आज की इस बतचीत मै एक थोडी सी नयी विधा के बारे में बात करने बाला हूं , ये विधा नयी है आम सुनने या पढने वाले लोगों के लिए , नाम है...
-
नमस्कार , राजनीति के समीकरण हमेशा बदलते रहते हैं राजनेताओं के मायने भी हमेशा बदलते रहते हैं | नेता चुनाव में किए वादे ऐसे भुला देते...
-
नमस्कार , आज मैने भोजपुरी भाषा में एक कविता लिखने का प्रयास किया है मेरा यह प्रयास अगर आपको अच्छा लगा हो तो आपका साथ मुझे यू ही मिलता रह...
-
आज कौन सा पर्व है ? आज का दिन हर शादीशुदा जोड़े के लिए इतना खास क्यों है ? यह पर्व प्यार का सबसे बड़ा पर्व क्यों है ?, इससे पहले कि...
-
बेटियां ही मां होती हैं , बेटियां ही बहने होती है , बेटियां ही पत्नी बनती , संसार का ऐसा कोई भी रिश्ता नहीं है जो बेटियों के बिना पु...
-
नमस्कार , हिंदी काव्य की एक ऐसी रचना जो लोकप्रिय है और हर किसी के जुबान पर चढ़ी रहती है उसे दोहा के नाम से जाना जाता है | दो चार दो...