गुरुवार, 4 जनवरी 2024

ग़ज़ल, चुनाव नजदीक आ रहे हैं तैसे तैसे

    नमस्कार , एक नयी ग़ज़ल के कुछ शेर यू देखें 


चुनाव नजदीक आ रहे हैं तैसे तैसे 

कमाल पर कमाल हो रहे हैं वैसे वैसे 


गद्दार भी वफादार भी एक ही सफ में हैं 

तमाम सवाल उठते रहे हैं कैसे कैसे 


सामान पुराना है मगर दुकान का नाम नया है 

चल ही रही है दुकानदारी जैसे तैसे 


कुछ नये बादशाह आये हैं सनातन मिटाने के लिए 

और भी बहुत आये थे इनके जैसे जैसे 


अपनी मांओं का सौदा कर दें सत्ता के लिए 

तनहा तमाम लोग भारत में हैं ऐसे ऐसे 


   मेरी ये ग़ज़ल आपको कैसी लगी मुझे अपने विचार कमेन्ट करके जरूर बताइएगा | मै जल्द ही फिर आपके समक्ष वापस आउंगा तब तक साहित्यमठ पढ़ते रहिए अपना और अपनों का बहुत ख्याल रखिए , नमस्कार |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Trending Posts