गुरुवार, 20 जनवरी 2022

ग़ज़ल , अब ये तहज़ीब की पाखंडी सहि नही जाती

      नमस्कार , आज ही मैने ये ग़ज़ल लिखी है और इसे अभी तक कहीं भी साझा नही किया सर्व प्रथम आपके समक्ष रख रहा हूं ग़ज़ल अच्छी हो गई हो तो आपका प्यार मिले 


अब ये तहज़ीब की पाखंडी सहि नही जाती 

जितनी भी दिलकश हो महबूबा घमंडी सहि नही जाती 


एक वक्त ऐसा भी तो आता है मुहब्बत में 

आती हुई गर्मी और जाती हुई ठंडी सहि नही जाती 


बहुत यकीन बाकी है सरकार पर अब भी मेरा 

मगर आखिरकार अब तो ये मंदी सहि नही जाती 


जरा सा झुकने से टूटने का डर बना रहता हो 

बेकार है ऐसी बुलंदी सहि नही जाती 


आजाद करो परिंदे को तुम अपनी कैद से 

मुहब्बत में तनहा नजरबंदी सहि नही जाती 


     मेरी ये ग़ज़ल आपको कैसी लगी मुझे अपने विचार कमेन्ट करके जरूर बताइएगा | मै जल्द ही फिर आपके समक्ष वापस आउंगा तब तक साहित्यमठ पढ़ते रहिए अपना और अपनों का बहुत ख्याल रखिए , नमस्कार |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Trending Posts