नमस्कार , भारत की आजादी के प्रथम प्रमुख नायको मे से एक , राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति के प्रतिक पुरुष , महान नेता एवं क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद बोस को उनकी जन्मजयंती पर मेरा नतमस्तक नमन वंदन 🇮🇳🇮🇳🙏
एक देश एवं इस महान देश के नागरीक होने के नाते हम नेताजी का जितना भी गुणगान करें वह कम होगा पर किर भी मैं अपनी छोटी सी एक कविता नेताजी के श्री चरणों में समर्पित करता हूँ
नेता हो तो सुभाष जैसा हो
वर्ना ना हो
कर्तव्यनिष्ठ राष्ट्रप्रेमी देशभक्त
स्वयं के स्वार्थ को परे रख
सत्य के पथ पर होकर अटल
तीव्र वेग से चलने वाले
पुण्य प्रकाश के जैसा हो
नेता हो तो सुभाष जैसा हो
वर्ना ना हो
जिसकी आवाज सुनकर के
देश के दुश्मनों के पैर कांपे
जो वचनबद्ध होकर के कर्तव्य
निभाने को आठो पहर जागे
जिसका व्यक्तित्व आकाश जैसा हो
नेता हो तो सुभाष जैसा हो
वर्ना ना हो
मेरी ये कविता अगर अपको पसंद आए है तो आप मेरे ब्लॉग को फॉलो करें और अब आप अपनी राय बीना अपना जीमेल या जीप्लप अकाउंट उपयोग किए भी बेनामी के रूप में कमेंट्र कर सकते हैं | आप मेरे ब्लॉग को ईमेल के द्वारा भी फॉलो कर सकते हैं |
इस कविता को लिखते वक्त अगर शब्दो में या टाइपिंग में मुझसे कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मै बेहद माफी चाहूंगा | मै जल्दी ही एक नई रचना आपके सम्मुख प्रस्तुत करूंगा | तब तक अपना ख्याल रखें अपनों का ख्याल रखें , नमस्कार |
बहुत सुन्दर।
जवाब देंहटाएंकभी दूसरों के ब्लॉग पर भी कमेंट किया करो।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई हो।
सर मै जिस गांव में हूँ वहा इंटरनेट कनेक्शन थोडा़ धीमा है और मैै ब्लाँग पर रचनाएं मोबाइल से पोस्ट करता हूँ तो अन्य ब्लागोॉ पर कमेंट करना जरा मुश्किल हो जाता है पर फिर भी मै प्रयास करूंगा |
हटाएं