गुरुवार, 11 मई 2017

वन बचाओ , जल बचाओ जल बचाकर जीवन बचाओ

       हम इंसानों का वर्चस्व  इस धरती पर विद्यमान किसी भी जीव से ज्यादा है क्योंकि  हम इंसानों के पास बुद्धि एवं बल बाकी सभी जीव से सर्वाधिक है और केवल बुद्धि नहीं पृथ्वी पर हम इंसानों की जनसंख्या भी दूसरे किसी भी जीव से लगभग अधिक है | और अब जिस तरह से इंसान अपने स्वार्थ के लिए वृक्षों की कटाई कर रहा है , वनों का सफाया कर रहा है इसके दुष्परिणाम प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से हमारे सामने उपस्थित हैं|पृथ्वी  के पीने योग्य जल के स्तर में कमी आना , मौसम का अनिश्चित परिवर्तित होना और पृथ्वी के तापमान का बढ़ना वृक्षों की कटाई  से उत्पन्न होने वाले दुष्परिणाम है 

 वन बचाओ , जल बचाओ  जल बचाकर जीवन बचाओ

       अगर इतने दुष्परिणामों के सामने आने के बावजूद भी मानव ने वृक्षों का संरक्षण नहीं किया तो इसका खामियाजा पूरी पृथ्वी को भुगतना पड़ेगा | अपनी धरती को बचाने का दायित्व हम सभी पर है और हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर और वृक्षों को काटने से बचाकर इस दायित्व को निभाना चाहिए |हम सभी को यह आदत बना लेना चाहिए कि हर पर्व पर एक पेड़ लगाएं |
 वन बचाओ

    वृक्षों का संरक्षण बहुत आवश्यक है और इनके संरक्षण का मकसद बहुत विशाल हैपेड़ों के बचाव का उद्देश्य लिएα मैंने एक कविता लिखने का प्रयास किया है

 वन बचाओ , जल बचाओ
 जल बचाकर जीवन बचाओ


 
मत काटो हरे-भरे वृक्षों को
 
इन्हे लहराता रहने दो
 
यह शुद्ध हवा और फल देते हैं
 
धरती पर वर्षा कराकर
 
यही वृक्ष तुम्हें जल देते हैं
 
परोपकार तुम इनसे सीखो
 
त्याग की  यह मूर्ति हैं
 
मिट जाएगी तुम्हारी दुनिया
 
अगर तुम इनका अस्तित्व मिटाओ

 वन बचाओ , जल बचाओ
 जल बचाकर जीवन बचाओ

 वन बचाओ

 इन्ही के दिए फल तुम खाते
 
इन्हीं से मिली लकड़ियों से तुम
 
घर बनाते खाना पकाते
 
फिर इन्हीं पेड़ों को काट डालते
 
तुमने कभी यह सोचा है
 
पेड़ नहीं होंगे तो जल की वर्षा कहां से होगी
 
वर्षा नहीं होगी तो नदियों में जल कहां से होगा
 
जल नहीं होगा तो जीवन कैसे संभव होगा
 
इसीलिए तो कहता हूं
 
वृक्ष बचाओ कल बचाओ

 
वन बचाओ , जल बचाओ
 जल बचाकर जीवन बचाओ
 वन बचाओ , जल बचाओ
           
 सावन की हरियाली
 
मन को कितना भाती है
 
पेड़ों पर पंछियों का कलरव
 
शीतल हवा मन को मोह ले जाती है
 
इस हरियाली के खातिर
 
अब एक कदम हम बढ़ाएं
 
ना पेड़ों को काटे कभी
 
अगर कोई काटे तो आवाज़ उठाएं
 
हर पर्व पर एक पेड़ लगाएं
 
पौधों से आंगन सजाओ

 वन बचाओ , जल बचाओ
 जल बचाकर जीवन बचाओ

    
मेरी यह कविता आपको कैसी लगी मुझे अपने कमेंट्स के जरिए जरूर बताइएगा | अगर अपने  विचार को बयां  करते वक्त मुझसे शब्दों में कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए माफी चाहूंगा | मैं जल्द ही वापस आऊंगा एक नए विचार के साथ | तब तक अपना ख्याल रखें, अपनों का ख्याल रखें ,नमस्कार |

मंगलवार, 9 मई 2017

कभी एक IPL ऐसा भी हो , जिसका खुमार IPL जैसा ही हो

     IPL 2017 अपने पूरे शबाब पर हैअब तो यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी जुनून से कम नहीं है और इसका खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है | 2008 से शुरू होने वाला क्रिकेट का यह T20 फॉर्मेट 2017 तक आते-आते अनेक रोमांचकारीें मैचों का जन्मदाता बन चुका है |  IPL के 10 साल के इतिहास में कई टीमों को जीत का मीठा स्वाद तो कई टीमों को हार की खटास झेलनी पड़ी हैकई टीमों खिलाड़ियों ने जीत का जश्न  मनाया है तो कई टीमों खिलाड़ियों ने हार के आंसू बहाए हैं 

कभी एक IPL ऐसा भी हो , जिसका खुमार  IPL जैसा ही हो


    

कभी एक IPL ऐसा भी हो , जिसका खुमार  IPL जैसा ही हो

   IPL के 10 साल के हर लम्हे का गवाह भारत ही नहीं पूरी दुनिया से हर क्रिकेट प्रेमी बना है | IPL के इतने लंबे क्रिकेट करियर में अभी तक  कुछ खिलाड़ियों पर फिक्सिंग के आरोप लग चुके हैं और वह खिलाड़ी इस फॉर्मेट से निकाले भी जा चुके हैं उन खिलाड़ियों से जुड़ी टीमों पर सदा के लिए प्रतिबंध भी लगाया जा चुका है , बावजूद इसके IPL की लोकप्रियता में कोई कमी आई है और क्रिकेट प्रेमियों के लिए IPL की दीवानगी में कमी आई है |

कभी एक IPL ऐसा भी हो , जिसका खुमार  IPL जैसा ही हो
       
       IPL की इसी दीवानगी को केंद्र में रखकर मैंने अपने दृष्टिकोण से एक हास्य व्यंग की कविता लिखी है | उम्मीद करता हूं कि मेरा दृष्टिकोण आप लोगों को भी अपने दृष्टिकोण जैसा ही लगे और आप लोग भी इस दृष्टिकोण से पूर्ण रूप से सहमत  हो | कविता कुछ इस तरह से है -

कभी एक IPL ऐसा भी हो
जिसका खुमार  IPL जैसा ही हो


कभी ऐसी गुगली आए
की बेरोजगारी आउट हो जाए
गरीबी LBW हो
महंगाई रन आउट हो
भ्रष्टाचार जो लगातार स्कोर कार्ड बढ़ाएं चला जा रहा है
उसका इनसे भी बुरा हाल हो जाए
जब लंबी हिट लगाए तो
बाउंड्री लाइन पर कैच आउट हो जाए
हमेशा मैच हमारा भारत ही जीते
ग्राउंड चाहे जैसा भी हो

कभी एक IPL ऐसा भी हो , जिसका खुमार  IPL जैसा ही हो

कभी एक IPL ऐसा भी हो , जिसका खुमार  IPL जैसा ही हो

कभी एक IPL ऐसा भी हो
जिसका खुमार  IPL जैसा ही हो
हम सभी हिंदुस्तानी एक टीम है
हमारी एकता अखंडता में कहीं फिक्सिंग हो
दंगों की डेड बॉल हो
भेदभाव की नोबॉल हो
लिंगभेद करने वालों पर सदा के लिए प्रतिबंध लगे
परस्पर प्यार और भाईचारे का मैच
हमेशा चलता ही रहे
दिन हो चाहे रात हो

कभी एक IPL ऐसा भी हो
जिसका खुमार  IPL जैसा ही हो

    
मेरी यह हास्य व्यंग कविता आपको कैसी लगी मुझे अपने कमेंट्स के जरिए जरूर बताइएगा | अगर अपने  विचार को बयां  करते वक्त मुझसे शब्दों में कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए माफी चाहूंगा | मैं जल्द ही वापस आऊंगा एक नए विचार के साथ | तब तक अपना ख्याल रखें, अपनों का ख्याल रखें ,नमस्कार |

Trending Posts