शनिवार, 16 जून 2018

ग़ज़ल, वो है के मेरा मयार बदलने नहीं देता

   नमस्कार , गजलें हमेसा से कुछ ऐसी भी बातें आपको दुनिया के लोगों के बारे में बताती हैं जो हमें आमतौर पर मालुम नही होती है और वो भी इशारों में | हर गजल का आपना एक मिजाज होता है और यही इस विधा की खासियत है |

    3 जून 2018 को मैने एक गजल लिखी थी जिसे मैं आपके साथ साझा कर रहा हूं | गजल का मतला और कुछ शेर देखें के -

मेरा हालात मेरे अशार बदलने नहीं देता
वो है के मेरा मयार बदलने नहीं देता

बारहा साधता है निशाने मुझ पर ही
मेरा महबूब है कि अपना शिकार बदलने नहीं देता

बहुत पहले ही मुक्तसर हो जाती मेरे हयात की कहानी लेकिन
वो है कि मेरा किरदार बदलने नहीं देता

कभी-कभी सोचता हूं मैं कि ये मुल्क की तरक्की का दौर है
मेरा निजाम है कि मेरे विचार बदलने नहीं देता

इतने सितम सहकर तो पत्थर भी उफ कह देता
मेरा दिल है कि दिलदार बदलने नहीं देता

डॉक्टर महबूब का जलवा ए हुस्न तो देखिए
बीमारी ठीक है लेकिन बीमार बदलने नहीं देता

'तन्हा' के नहीं अब किसी और के हो गए हैं वो
मगर इश्क है कि आशिकी का इख्तियार बदलने नहीं देता

    मेरी ये गजल आपको कैसी लगी मुझे अपने कमेंट्स के जरिए जरूर बताइएगा | अगर अपने विचार को बयां करते वक्त मुझसे शब्दों में कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मैं तहे दिल से माफी चाहूंगा | मैं जल्द ही वापस आऊंगा एक नए विचार नयी रचनाओं के साथ | तब तक अपना ख्याल रखें, अपनों का ख्याल रखें ,नमस्कार | 

शुक्रवार, 15 जून 2018

जल्दी बताओ

     नमस्कार ,  यूं तो हम हर रोज बहुत सारी कविताएं पढ़ते हैं , मगर अगर आपने ध्यान दिया हो तो उन कविताओं में से कुछ ऐसी भी कविताएं होती हैं जो हमें कुछ ना कुछ सिखा देतीे हैं | इस तरह की कविताओं को अमूमन शिक्षण कविताएं कहा जाता है | यह कविताएं भी बाल कविताओं की तरह ही होते हैं |

      यहां मैं मेरी कुछ दिनों पहले लिखें इसी तरह की एक कविता आपके समक्ष प्रदर्शित करने जा रहा हूं | आप के दुलार की उम्मीद करता हूं -

जल्दी बताओ


जल्दी बताओ

दो में दो बार दो जोड़ो
फिर एक बार दो घटाओ
अब बच गया क्या ?
जल्दी बताओ ?

सत्य का विलोम असत्य
सही का विलोम गलत
तो असत्य और गलत का विलोम क्या ?
जल्दी बताओ ?

यस्टरडे मैंने बीता हुआ कल
टुमारो मैंने आने वाला कल
तो आज को कहेंगे क्या ?
जल्दी बताओ ?

    मेरी ये शिक्षण कविता आपको कैसी लगी मुझे अपने कमेंट्स के जरिए जरूर बताइएगा | अगर अपने विचार को बयां करते वक्त मुझसे शब्दों में कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मैं तहे दिल से माफी चाहूंगा | मैं जल्द ही वापस आऊंगा एक नए विचार नयी रचनाओं के साथ | तब तक अपना ख्याल रखें, अपनों का ख्याल रखें ,नमस्कार | 

आलु चाट

     नमस्कार , आप को खाने में क्या पसंद है ? रसगुल्ले , जलेबी , समोसा , आलु चाट या फिर गोलगप्पे | बहरहाल आपको खाने में जो भी पसंद हो लेकिन अब बिन खाने की चीजों पर लिखी गई कविताएं भी खूब पसंद की जाती | इस तरह की कविताओ को कुकिंग कविताएं कहते हैं |

   इसलिए मैंने भी इसी से प्रेरित होकर एक खाने की चीज पर कविता लिखी है | कविता का शीर्षक है 'आलू चाट' | मुझे आशा है मेरी तरह आपको भी यह कविता बहुत पसंद आएगी -

आलू चाट

आलु चाट

कागज के प्लेट में
खट्टे पानी के साथ
सड़क के किनारे
केले के पास
आषाढ़ की एक रात
मैं और हाथ में
आलू चाट

पानी के गिरती बूंदों की टिप - टिप
चाट वाले के तवे के पीटने से
हो रही थी टिन - टिन
बगल के ठेले पर उबल रही थी चाय
मेरे आस पड़ोस वाले
खा रहे थे चाट , चाट - चाट
आलू चाट

    मेरी ये कुकिंग कविता आपको कैसी लगी मुझे अपने कमेंट्स के जरिए जरूर बताइएगा | अगर अपने विचार को बयां करते वक्त मुझसे शब्दों में कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मैं तहे दिल से माफी चाहूंगा | मैं जल्द ही वापस आऊंगा एक नए विचार नयी रचनाओं के साथ | तब तक अपना ख्याल रखें, अपनों का ख्याल रखें ,नमस्कार | 

बाल कविता , तोता

      नमस्कार , बाल कविताए बच्चो के शैक्षणिक एवं मानसिक विकास में मदद करती हैं |  बाल कविताओं की मदद से बड़े से बड़े एवं जटिल विषय को बच्चों को आसानी से समझा जा सकता है | एक बहुत प्रसिद्ध बाल कविता जिसे हम सब ने सुना होगा ' मछली जल की रानी है ' है |

       आज मैं यहां एक बाल कविता लिख रहा हूं आपके दुलार की उम्मीद है | कविता ये हुई के -

बाल कविता , तोता

तोता

तोता हरा होता है
फर फर फर फर उड़ता है
लाल मिर्ची खाता है
मिट्ठू मिट्ठू कहता है
पेड़ की डाली पर रहता है
पिंजरा देखकर डरता है
तोता हरा होता है

    मेरी ये  बाल कविता आपको कैसी लगी मुझे अपने कमेंट्स के जरिए जरूर बताइएगा | अगर अपने विचार को बयां करते वक्त मुझसे शब्दों में कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मैं तहे दिल से माफी चाहूंगा | मैं जल्द ही वापस आऊंगा एक नए विचार नयी रचनाओं के साथ | तब तक अपना ख्याल रखें, अपनों का ख्याल रखें ,नमस्कार |  

Trending Posts