आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं , हैप्पी होली | होली का त्यौहार यानी एक प्रतीक बुराइयों को जलाकर अच्छाइयों को अपने जीवन में अपनाने का संदेश , दुश्मनी भूलकर दोस्तों दुश्मनों को एक साथ गले लगाने का दिन , हंसी- ठिठोली , मस्ती - मजाक जीजा - साली , देवर - भाभी , साजन - सजनी के नोक झोक का
एक बहाना |
होली के इस पावन मौके पर मेरी एक गीत जिसमें एक सजनी अपने साजन को होली पर घर वापस आने को निवेदन कर रही है और कह रही है -
इस होली में आना सजन
रंगों की थाल सजी है
सब कुछ है पर तेरी कमी है
अब कसम है तुझको मेरी
आकर भर दे घर का आंगन
इस होली में आना सजन
जब से तुझको पाती लिखी है
मेरी नजरें तरस रही हैं
कर दिया तुमने वादा
आकर तुम निभाना बचन
इस होली में आना सजन
वह जो मेरी प्रिय सखी है
तेरे नाम से चिढ़ा रही है
ऐसे मुझसे दूर रहकर
मन की ना बढ़ाना अगन
इस होली में आना सजन
यह कलियां मुझसे कहती हैं
यह जो ठंडी हवाएं बहती हैं
तुमको यह संदेशा मेरा
मेरे दिल को तेरी लगन
इस होली में आना सजन
.
मेरी यह गीत आपको कैसी लगी मुझे अपने कमेंट्स के जरिए जरूर बताइएगा | अगर अनजाने में मुझसे कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए माफी चाहूंगा | मैं जल्द ही वापस आऊंगा एक नए विचार के साथ | तब तक अपना ख्याल रखें, अपनों का ख्याल रखें ,नमस्कार |
होली के इस पावन मौके पर मेरी एक गीत जिसमें एक सजनी अपने साजन को होली पर घर वापस आने को निवेदन कर रही है और कह रही है -
इस होली में आना सजन
रंगों की थाल सजी है
सब कुछ है पर तेरी कमी है
अब कसम है तुझको मेरी
आकर भर दे घर का आंगन
इस होली में आना सजन
जब से तुझको पाती लिखी है
मेरी नजरें तरस रही हैं
कर दिया तुमने वादा
आकर तुम निभाना बचन
इस होली में आना सजन
वह जो मेरी प्रिय सखी है
तेरे नाम से चिढ़ा रही है
ऐसे मुझसे दूर रहकर
मन की ना बढ़ाना अगन
इस होली में आना सजन
यह कलियां मुझसे कहती हैं
यह जो ठंडी हवाएं बहती हैं
तुमको यह संदेशा मेरा
मेरे दिल को तेरी लगन
इस होली में आना सजन
.
मेरी यह गीत आपको कैसी लगी मुझे अपने कमेंट्स के जरिए जरूर बताइएगा | अगर अनजाने में मुझसे कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए माफी चाहूंगा | मैं जल्द ही वापस आऊंगा एक नए विचार के साथ | तब तक अपना ख्याल रखें, अपनों का ख्याल रखें ,नमस्कार |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें