गुरुवार, 9 अगस्त 2018

ग़ज़ल, शराब पीने से गम नहीं मिटता

नमस्कार , शराब पीने से गम नहीं मिटता यह पीने का एक बहाना है | ये गजल अखबार में प्रकाशित एक खबर पर मन की उपज है | इस रचना को मैने 1 फरवरी 2017 को लिखा था | गजल छोटी है पर गजल को लिखने का मक़सद बहुत बड़ा है |

ग़ज़ल, शराब पीने से गम नहीं मिटता

ये वह सच है जिसे जानता जमाना है
शराब पीने से गम नहीं मिटता ये पीने का एक बहाना है

अब क्या बाकी है मेरी जिंदगी में तुझसे बिछड़ कर
तन्हाइयों का साया है मौसमो का आना जाना है

वो दौर और था जब हम कभी गुनगुनाते थे
बड़ी मुद्दत हो गई अब ये किस्सा बहुत पुराना है

मेरा हश्र क्या हुआ इश्क में किसी से बेरूखी से पूछो
जिंदगी कब की जल गई बाकी अब बस घर जलाना है 

     मेरी गजल के रूप में एक और छोटी सी यह कोशिस आपको कैसी लगी है मुझे अपने कमेंट के जरिए जरुर बताइएगा | अगर अपनी रचना को प्रदर्शित करने में मुझसे शब्दों में कोई त्रुटि हो गई हो तो तहे दिल से माफी चाहूंगा |  एक नई रचना के साथ मैं जल्द ही आपसे रूबरू होऊंगा | तब तक के लिए अपना ख्याल रखें  अपने चाहने वालों का ख्याल रखें | मेरी इस रचना को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया | नमस्कार |

ग़ज़ल, सुबह को आने दो

नमस्कार , 2 फरवरी 2017 की सुबह उगते सूरज को देखकर मैने एक गजल लिखी थी | आज फुर्सत के कुछ पल हासिल होने पर अपनी सभी पुरानी रचनाओं को आपके साथ साझा कर रहा हूं जिन्हें मैने बीते दो सालों के मध्य में लिखा है | गजल का आनंद उठाईये

ग़ज़ल, सुबह को आने दो

अंधेरों को डराऊंगा मैं , सुबह को आने दो
ये चिराग बुझाऊंगा मैं , सुबह को आने दो

तुम्हारी तस्वीर धुंधली सी नजर आ रही है अभी
जी भर कर देखूंगा तुम्हें , सुबह को आने दो

कल रात जुगनूओं से रास्ता पूछा तो बड़ा इतरा रहे थे ये
मैं सही रास्ता दिखाऊंगा इन्हें , सुबह को आने दो

रात में चंद खोखली दीवाने बना कर कहते हैं कि हमने महल बना दिया
दरारें कहां-कहां हैं सबको बताऊंगा मै , सुबह को आने दो

रात को ईमानों कि सौदायगी होती है
सियासत का हाल सुनाऊंगा तुम्हें , सुबह को आने दो

मेरे मन का आशियाना बड़ा सुनसान और अंधेरों भरा है
खुद से मिलाऊंगा तुम्हें , सुबह को आने दो

मैं ' तनहा ' बैठा रहा चांदनी को घेर रखा था इन्होंने
तारों की शिकायत करूंगा मैं , सुबह को आने दो

     मेरी गजल के रूप में एक और छोटी सी यह कोशिस आपको कैसी लगी है मुझे अपने कमेंट के जरिए जरुर बताइएगा | अगर अपनी रचना को प्रदर्शित करने में मुझसे शब्दों में कोई त्रुटि हो गई हो तो तहे दिल से माफी चाहूंगा |  एक नई रचना के साथ मैं जल्द ही आपसे रूबरू होऊंगा | तब तक के लिए अपना ख्याल रखें  अपने चाहने वालों का ख्याल रखें | मेरी इस रचना को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया | नमस्कार |

ग़ज़ल, हम चट्टानों से टकराने का अंजाम क्या होता है

नमस्कार , ये जो गजल आज मै आम कर रहा हूं इसे मैने तकरीबन दो साल पहले 5 अक्टूबर 2016 को लिखा था | जब आप गजल पढगे तो आपको इसके मिजाज का अंदाजा हो जायेगा , गजल छोटी पर यकीन मानीये आपको इसका पुरा लुत्फ आयेगा

ग़ज़ल, हम चट्टानों से टकराने का अंजाम क्या होता है

गीदड़ से पूछो शेरों को आंख दिखाने का अंजाम क्या होता है
हम चट्टानों से टकराने का अंजाम क्या होता है

इन्हें मालूम नहीं कि किसके सह में उछल रहे हैं वो, हिंद के रहमों  से  वजूद है उनका
दुनिया उन्हें समझाए कि एहसान क्या होता है

जाने किस मजहब ,किस रंजिस की आग लगाए बैठे हैं दिल में
काश, 'वह कभी समझ पाए कि इंसान क्या होता है

जो मजहब के नाम पर, अपने स्वार्थ के लिए, इंसानों को तकलीफ पहुंचाता है
वह इंसान ,हैवान से बुरा होता है

     मेरी गजल के रूप में एक और छोटी सी यह कोशिस आपको कैसी लगी है मुझे अपने कमेंट के जरिए जरुर बताइएगा | अगर अपनी रचना को प्रदर्शित करने में मुझसे शब्दों में कोई त्रुटि हो गई हो तो तहे दिल से माफी चाहूंगा |  एक नई रचना के साथ मैं जल्द ही आपसे रूबरू होऊंगा | तब तक के लिए अपना ख्याल रखें  अपने चाहने वालों का ख्याल रखें | मेरी इस रचना को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया | नमस्कार |

मंगलवार, 7 अगस्त 2018

कविता, एक तेरी दोस्ती है तो है मेरे पास

     नमस्कार , अभी हाल ही में फ्रेंडशिप डे था | उस दिन यानी 5 अगस्त 2018 को मैने अपने फेसबुक पेज पर एक कविता अपने दोस्तों के साथ साझा की थी जिसे मैं आज आपके साथ साझा कर रहा हूं | ये कविता मैने करिबदन तीन महीने पहले लिखी थी | कविता का उनवान यानी शीर्षक है -

कविता, एक तेरी दोस्ती है तो है मेरे पास

एक तेरी दोस्ती है तो है मेरे पास
और कुछ भी नहीं

एक तेरी दोस्ती ही तो है मेरे पास
और कुछ भी नहीं
एक बस तू ही तो है मेरे साथ
और कोई नहीं
एक बस तुझे ही तो है मुझ पर विश्वास
और किसी को नहीं
एक तेरी दोस्ती है तो है मेरे पास
और कुछ भी नहीं

जब मै हतास होता हूं , उदास होता हूं
कौन करता है मुझ पर ऐतबार
कौन मुझे झूठी दिलासा दिलाता है सौ बार
कौन मुझे गुदगुदाता है बार-बार
बस तू और कोई नही
एक तेरी दोस्ती है तो है मेरे पास
और कुछ भी नहीं

       मेरी कविता के रूप में एक और छोटी सी यह कोशिस आपको कैसी लगी है मुझे अपने कमेंट के जरिए जरुर बताइएगा | अगर अपनी रचना को प्रदर्शित करने में मुझसे शब्दों में कोई त्रुटि हो गई हो तो तहे दिल से माफी चाहूंगा |  एक नई रचना के साथ मैं जल्द ही आपसे रूबरू होऊंगा | तब तक के लिए अपना ख्याल रखें  अपने चाहने वालों का ख्याल रखें | मेरी इस रचना को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया | नमस्कार |

Trending Posts