मंगलवार, 3 जुलाई 2018

मजाहिया शेरो शायरी,

   नमस्कार ,  शेरो शायरी सिर्फ संजीदा लहजे की ही नहीं होती बल्कि मजाहीया लहजे की भी होती है |  जो थोड़ा तंज करती है और  गुदगुदाती भी है |

मजाहिया शेरो शायरी,

कुछ मजाहिया शेर देखें के

मुसलसल तिन चार जाने चली गई तब जाकर पता चला
पागल खाने का डॉक्टर भी पागल ही था

आप की नहीं मेरे नसीब की चीज है
मेरी जेब से 10 का सिक्का जीरा है जिसे    मिले हो वो लौटा दे

किसी के आगे हाथ जोडा रहा हूं कहीं सजदा कर रहा हूं
उधारीया देकर अब यही कर रहा हूं

भूतों के मोहल्ले में हंगामा हो गया
एक भूत पर किसी इंसान का साया है

जब से उसे किसी इंसान ने काटा है इंसानो की तरह हरकत कर रहा है
सुना है पड़ोसी का वफादार कुत्ता गद्दार हो गया

एक स्मार्टफोन ने धमकाते हुए कॉलर नेटवर्क कोका
मुझे पुराना वाला टेलीफोन समझ रखा हे क्या

      मेरी मजाहिया शेरो शायरी के रूप में एक और छोटी सी यह कोशिस आपको कैसी लगी मुझे अपने कमेंट के जरिए जरुर बताइएगा | अगर अपनी रचना को प्रदर्शित करने में मुझसे शब्दों में कोई त्रुटि हो गई हो तो तहे दिल से माफी चाहूंगा |  एक नई रचना के साथ मैं जल्द ही आपसे रूबरू होऊंगा | तब तक के लिए अपना ख्याल रखें  अपने चाहने वालों का ख्याल रखें | मेरी इस रचना को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया | नमस्कार |

प्रतिगीत, बहोत याद करते हैं कुर्सी सनम

      नमस्कार ,  हमारे देश की राजनीति के भी कई रंग है और नेताओं के भी कई रंग है | कोई चुनाव प्रचार के दौरान अपशब्दों का उपयोग करता है ,  तो कोई विवादित बयान देकर सुर्खियों में बने रहने की कोशिश करता है ,  कोई विरोधी पार्टियों के खिलाफ बयान बाजी करता है तो कोई अपनी ही पार्टी के खिलाफ साजिश होता है | हमारे देश के कई नेता मंत्री तो ऐसे हैं जो बद से हटने के बाद भी सरकारी सुविधाओं का लगातार लाभ उठाते रहते हैं और कोर्ट के आदेश के बाद भी मकान बंगले खाली नही करते |

        इसी विषय को आधार बनाते हुए मैंने प्रतिगीत लिखने की कोशिश की है | प्रतिगीत की मुख्य गीत भारती सिनेमा की फिल्मी गीत 'बहोत प्यार करते हैं तुमको सनम' की जमीन पर आधारित है | आपके मनोरंजन के लिए प्रतिगीत की प्रस्तुत है -

प्रतिगीत, बहोत याद करते हैं कुर्सी सनम

बहोत याद करते हैं कुर्सी सनम
कसम चाहे ले लो घोटालो की कसम
.
हारी है पार्टी चुनाव दोबारा
भूलेंगे कैसे हम ये नजारा
जितना फिर से चाहेंगे
जब तक हे दम
बहोत याद........

सरकारी मकान में मौजें हैं जीतनी
खाली करने के बाद दिक्कतें हैं उतनी
गाडी सरकारी ना
छोडेंगे हम
बहोत याद ........

बहोत याद करते हैं कुर्सी सनम
कसम चाहे ले लो घोटालो की कसम

       मेरी प्रतिगीत के रूप में एक और छोटी सी यह कोशिस आपको कैसी लगी मुझे अपने कमेंट के जरिए जरुर बताइएगा | अगर अपनी रचना को प्रदर्शित करने में मुझसे शब्दों में कोई त्रुटि हो गई हो तो तहे दिल से माफी चाहूंगा |  एक नई रचना के साथ मैं जल्द ही आपसे रूबरू होऊंगा | तब तक के लिए अपना ख्याल रखें  अपने चाहने वालों का ख्याल रखें | मेरी इस रचना को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया | नमस्कार

हरि के दोहे

      नमस्कार ,  हिंदी काव्य की एक ऐसी रचना जो लोकप्रिय है और हर किसी के जुबान पर चढ़ी रहती है उसे दोहा के नाम से जाना जाता है | दो चार दोहे अक्सर ही हर हिंदी भाषी व्यक्ति को मुंह जबानी याद होते हैं | फिर वह दोहे चाहे रहीम के हंो , तुलसी के हों या कबीर के हों |  चाहे जैसी भी परिस्थिति हो उसमें कोई ना कोई दोहा जरूर याद आता है | और दोहे कम शब्दों में बहुत बड़ी बड़ी सीखे दे देते हैं |

      दोहा लिखने के मैंने भी कुछ प्रयास किए हैं मेरे इन नगण्य प्रयासों को आज मैं आपके सम्मुख प्रस्तुत कर रहा हूं |  आपके आशीष स्वरूप सराहना की उम्मीद है |

हरि के दोहे

                      हरि के दोहे

                            (1)

करिए सोच विचार के , बिगड़े कार्य बन जाए
पर इतना भी मत विचारीये , की चिंता हो जाए

                            (2)

भविष्य अपना विचारीये , जीवन सफल हो जाए
पर जरा संभाल के , वर्तमान न खोई जाए

                           (3)

अति भली न नाम की , अति भली ना दाम की
कहत कवि हरिराय , अति भली ना काम की

                           (4)

कैसे रहोगे खुश तुम , मां-बाप को रुलाए
जड़ जो काटी जाएगी , पेड़ जाए सुखाए

      मेरी दोहो के रूप में एक और छोटी सी यह कोशिस आपको कैसी लगी मुझे अपने कमेंट के जरिए जरुर बताइएगा | अगर अपनी रचना को प्रदर्शित करने में मुझसे शब्दों में कोई त्रुटि हो गई हो तो तहे दिल से माफी चाहूंगा |  एक नई रचना के साथ मैं जल्द ही आपसे रूबरू होऊंगा | तब तक के लिए अपना ख्याल रखें  अपने चाहने वालों का ख्याल रखें | मेरी इस रचना को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया | नमस्कार |

सोमवार, 2 जुलाई 2018

दो क्षणिकाएं

   नमस्कार ,  क्षणिकाएं हमेशा से ही क्षणिक घटनाक्रमों पर आधारित रही हैं |  इनका स्वभाव भी छोटा होता है |  क्षणिकाओ के पाठक को पढ़कर  बहुत क्षणिक आनंद की अनुभूति होती है , और यह आनंद हर क्षणिका के साथ बदल जाता है |

    यहां मैं आपके सामने एक दिन पहले मेरी लिखी कुछ क्षणिकाएं  सुनाने जा रहा हूं |  आपके प्यार की उम्मीद है -

दो क्षणिकाएं

1 )  सारे भक्त होंगे
दर्शन को तैयार
सावन में
खुलेंगे भोलेबाबा
के दरबार

2 )  बादल गरजेंगे
बिजली चमक के डराएगी
याद आ जाएगी
नानी
कपड़े सूख ना पाएंगे
दिन भर बरसेगा
पानी

      मेरी क्षणिकाओ के रूप में एक और छोटी सी यह कोशिस आपको कैसी लगी मुझे अपने कमेंट के जरिए जरुर बताइएगा | अगर अपनी रचना को प्रदर्शित करने में मुझसे शब्दों में कोई त्रुटि हो गई हो तो तहे दिल से माफी चाहूंगा |  एक नई रचना के साथ मैं जल्द ही आपसे रूबरू होऊंगा | तब तक के लिए अपना ख्याल रखें  अपने चाहने वालों का ख्याल रखें | मेरी इस रचना को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया | नमस्कार |

Trending Posts