शुक्रवार, 10 अगस्त 2018

तीन नये मुक्तक

नमस्कार , ये तीन मुक्तक मै ने 23 मई 2017 को लिखा था | इन मुक्तको मे से दूसरे मुक्तक मे मेरी एक शिकायत है और उसकी वजह भी उसी मुक्तक में है | आशा है आप को मेरी मे लघु रचनाएं पसंद आये |

तीन नये मुक्तक

                           (1)

कोई गणित में अब्बल है किसी को विज्ञान आता है
कोई साहित्य में अब्बल है किसी को चिकित्सा विज्ञान आता है
बस एक ही विषय है जिसमें हम हमेशा अव्वल आते हैं
मैं बस प्यार लिखता हूं मुझे बस प्यार आता है

                           (2)

सबको एक जैसा हुनर नहीं दिया तूने
जहां में ऐसा बिखराब क्यों किया तूने
ये मेरे कर्म होंगे मैं तुझसे शिकवा नहीं करता है मेरे खुदा
मुझे आंखें तो देदी मगर उनमें मुकम्मल नूर नहीं दिया तूने

                            (3)

मैं पूजा पाठ वाला और मैं ही नबाजी हूं
मैं अल्लाह मानने वाला मैं शिव में विश्वासी हूं
मैं पूरी दुनिया को शांति का संदेश देता हूं
ईश्वर का करम है मैं भारत देश वासी हूं

     मेरी मुक्तको के रूप में एक और छोटी सी यह कोशिस आपको कैसी लगी है मुझे अपने कमेंट के जरिए जरुर बताइएगा | अगर अपनी रचना को प्रदर्शित करने में मुझसे शब्दों में कोई त्रुटि हो गई हो तो तहे दिल से माफी चाहूंगा |  एक नई रचना के साथ मैं जल्द ही आपसे रूबरू होऊंगा | तब तक के लिए अपना ख्याल रखें  अपने चाहने वालों का ख्याल रखें | मेरी इस रचना को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया | नमस्कार |

कविता, मुझे उम्मीद है

नमस्कार , मेरी छोटी आखों में पल रहे सपनों को इस कविता में मैने उम्मीदों के हवाले से कहने की कोशिश कि थी | इस कविता कि रचना मै ने 30 सितंबर 2017 को किया था | आप के भी गर मेरे हि तरह के सपने है तो ये कविता आपको अपने सपनों का आइना महसूस होगी |

कविता, मुझे उम्मीद है

मुझे उम्मीद है

मुझे उम्मीद है
मैं एक दिन चमकूंगा
तारे की तरह
मुझे उम्मीद है

मुझे उम्मीद है
मैं जीवन की दौड़ जीत जाऊंगा
विजेता की तरह
मुझे उम्मीद है

मुझे उम्मीद है
मैं अपने जीवन का एक दिन जीवित रहूंगा
मेरे सपने की तरह
मुझे उम्मीद है

मुझे उम्मीद है
मैं अपने सच्चे सोलमीट को एक दिन मिल जाऊंगा
प्रेमियों की तरह
मुझे उम्मीद है

मुझे उम्मीद है
दुनिया मानवता के मूल्य को समझ जाएगी
मनुष्य की तरह
मुझे उम्मीद है

मुझे उम्मीद है
मैं अपने जीवन के एक दिन के अंत में मर जाऊंगा
एक शुद्ध मानव आत्मा की तरह
मुझे उम्मीद है

     मेरी कविता के रूप में एक और छोटी सी यह कोशिस आपको कैसी लगी है मुझे अपने कमेंट के जरिए जरुर बताइएगा | अगर अपनी रचना को प्रदर्शित करने में मुझसे शब्दों में कोई त्रुटि हो गई हो तो तहे दिल से माफी चाहूंगा |  एक नई रचना के साथ मैं जल्द ही आपसे रूबरू होऊंगा | तब तक के लिए अपना ख्याल रखें  अपने चाहने वालों का ख्याल रखें | मेरी इस रचना को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया | नमस्कार |

ग़ज़ल, मेरे मन में प्यार का दीया जलाया तुनने

नमस्कार , 19 जनवरी 2017 को मैने इस गजल को लिखने का ख्याल किया था और दूसरी सुबह तक मैं ने लिख लिया | कुछ और कहने से पहले में आपको याद दिलाना चाहूंगा के इस महीने में मै अपनी पुरानी रचनाओ को आपके साथ साझा कर रहा हूं | मुझे उम्मीद है कि मेरी ये रचनाएं आपको आनंदित करेंगी | गजल देखे के

ग़ज़ल, मेरे मन में प्यार का दीया जलाया तुनने

मेरे मन में प्यार का दीया जलाया तुमने
प्यार करना सिखा दीवाना बनाया तुमने

मेरा कातिल कोई और नहीं तुम ही हो
बेवफा जीते जी एक लाश बनाया तुमने

मेरी बर्बादी का तमाशा देख जाना कभी
कैसे किसी खेत को बंजर बनाया तुमने एक

बस इतना बता दो मुझे ओ कातिल
मेरे लिखे खतो को किस तरह जलाया तुमने

     मेरी गजल के रूप में एक और छोटी सी यह कोशिस आपको कैसी लगी है मुझे अपने कमेंट के जरिए जरुर बताइएगा | अगर अपनी रचना को प्रदर्शित करने में मुझसे शब्दों में कोई त्रुटि हो गई हो तो तहे दिल से माफी चाहूंगा |  एक नई रचना के साथ मैं जल्द ही आपसे रूबरू होऊंगा | तब तक के लिए अपना ख्याल रखें  अपने चाहने वालों का ख्याल रखें | मेरी इस रचना को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया | नमस्कार |

कविता, मेरी अपनी यादों पर सही है

नमस्कार , एक अजीब सी कशमकश भरी कविता जिसे मैं ने 27 अक्टूबर 2017 को लिखा था | आप को अच्छी लगेगी यकीन करें |

कविता, मेरी अपनी यादों पर सही है

मेरी अपनी यादों पर सही है

देखें कि आपको क्या मिला
हमने खुद को दुश्मन बनाया
अपने प्यार के लिए कोई प्यार नहीं है
फिर भी आप दिल में बस गए हैं

मैं आपको बताना चाहता हूं
मुझे तुम्हारे लिए अकेला छोड़ दो
कहो कि तुम क्या कहते हो
वादा तुम्हारा है

आप इस रिश्ते को तोड़ना चाहते हैं
चले जाएं
मेरी अपनी यादों पर सही है
आपकी इच्छाओं को दिल में रखा था
बोलना चाहता था

अचानक लोग प्रत्येक दिन जान लेते हैं
खुशबू तब आई थी जब फूलों को किताबों में छिपा रखा गया था
मेरी अपनी यादों पर सही है

     मेरी कविता के रूप में एक और छोटी सी यह कोशिस आपको कैसी लगी है मुझे अपने कमेंट के जरिए जरुर बताइएगा | अगर अपनी रचना को प्रदर्शित करने में मुझसे शब्दों में कोई त्रुटि हो गई हो तो तहे दिल से माफी चाहूंगा |  एक नई रचना के साथ मैं जल्द ही आपसे रूबरू होऊंगा | तब तक के लिए अपना ख्याल रखें  अपने चाहने वालों का ख्याल रखें | मेरी इस रचना को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया | नमस्कार |

Trending Posts