सोमवार, 25 जून 2018

नज्म , कोई दिलकश नजारा होती

     नमस्कार ,  नज्मों का मिजाज हमेशा से ही यू रहा है के कोई भी गमजदा , दिलफेक , इश्कजदा इंसान नज़्मों को पड़ता है और उन्हें अपने दिल के बेहद करीब पाता है |   नज़्मों के जरिए हमेशा से ही ऐसे विषय उठाए गए हैं जो समाज की भीड़ में कहीं खो से जाते हैं |  चाहे वह नारी शोषण हो , कन्या भ्रूण हत्या हो , बाल विवाह , बाल मजदूरी हो या फिर मोहब्बत हो तो |

      आज मैं जो नज़्म पेश करने जा रहा हूं इसे मैंने बस चंद दिनों पहले ही लिखा है | मेरी यह नज्म एक किताब की कहानी कहती है | नज्म का उनवान है -

नज्म , कोई दिलकश नजारा होती

कोई दिलकश नजारा होती
किताब होने से बेहतर था
कोई दिलकश नजारा होती
तो लोग निगाह लगाकर देखते तो सही
कुछ इल्म जुटाने की जद्दोजहद करते
मगर
किताब हूं
वह भी गुजरे हुए लम्हों की
संजीदा सी
उधड़े हुए जिल्ड वाली
गुमसुम मिजाज वाली
अपने कोई मोहब्बत की दास्तान तो हूं नहीं
तभी
शायद

         मेरी नज्म के रूप में एक और छोटी सी यह कोशिश आपको कैसी लगी मुझे अपने कमेंट के जरिए जरुर बताइएगा | अगर अपनी रचना को प्रदर्शित करने में मुझसे शब्दों में कोई त्रुटि हो गई हो तो तहे दिल से माफी चाहूंगा |  एक नई रचना के साथ मैं जल्द ही आपसे रूबरू होऊंगा | तब तक के लिए अपना ख्याल रखें  अपने चाहने वालों का ख्याल रखें | मेरी इस रचना को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया | नमस्कार |

रविवार, 24 जून 2018

गीतिका , मै तुम्हारे साथ का हकदार बन जाऊं

    नमस्कार ,  यहां मैं आपको मेरी लिखी एक नयी गीतिका सुनाने वाला हूं |  जैसा कि मैं पहले भी बता चुका हूं गीतिका गजल की तरह ही एक रचना विधा है | वास्तव में गीतिका एक छंद का स्वरुप है |

    आज जो मैं गीतिका आपके समक्ष रखने जा रहा हूं , उसमें प्रेम के सौंदर्य का वर्णन है | मेरी उम्मीद और चाहत यही है कि यह गीतिका भी आपको पसंद आए -

गीतिका , मै तुम्हारे साथ का हकदार बन जाऊं

फूल की हर कली में मैं ही मैं नज़र आऊं
मैं तुम्हारे साथ का हकदार बन जाऊं

पूर्ण रुप से जो मैं तुम्हें समझ पाऊं
तो मैं प्रेम का पर्याय बन जाऊं

तेरी आंखों के सुरमें का असर हो
मैं तुम्हारी निगाहों में कुछ इस तरह बस जाऊं

तेरे आंचल की छांव मुझे ही नसीब हो
मैं जो कहीं तपती धूप में यात्री कहलाऊं

     मेरी गीतिका के रूप में एक और छोटी सी यह कोशिश आपको कैसी लगी मुझे अपने कमेंट के जरिए जरुर बताइएगा | अगर अपनी रचना को प्रदर्शित करने में मुझसे शब्दों में कोई त्रुटि हो गई हो तो तहे दिल से माफी चाहूंगा |  एक नई रचना के साथ मैं जल्द ही आपसे रूबरू होऊंगा | तब तक के लिए अपना ख्याल रखें  अपने चाहने वालों का ख्याल रखें | मेरी इस रचना को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया | नमस्कार |

शुक्रवार, 22 जून 2018

हास्य व्यंग कविता, whatsapp का प्यार

      नमस्कार ,  आज के वक्त को डिजिटल  टाइम कहां जा रहा है | कम्प्यूटर तकनीकी की विभिन्न  प्रकार की देनो मे से एक है  सोशल नेटवर्किंग या सोशल मीडिया |  सोशल मीडिया का असर आज के युवाओं में कुछ इस तरह हो गया है कि युवा ज्यादा से ज्यादा वक्त सोशल मीडिया पर बिताने लगे हैं | जहां विभिन्न प्रकार की सोशल मीडिया डिजिटली विभिन्न संप्रदायों को जोड़ने का काम कर रही है वही वास्तविक सामाजिक खालीपन भी ला रही है |

       सोशल मीडिया में युवाओं के रुझान को देखते हुए एवं इसके दुष्प्रभाव को समझते हुए मैंने 11 मई 2018 को एक हास्य व्यंग कविता लिखी थी |  उस हास्य व्यंग कविता को आज मैं आपके समक्ष प्रेषित कर रहा हूं -

WhatsApp का प्यार

हास्य व्यंग कविता, whatsapp का प्यार

एक दिन एक लड़के ने एक लड़की के
WhatsApp अकाउंट पर भेजा 'हाय'
लड़की ने मैसेज का जवाब दिया
क्या है ?
लड़के ने फिर मैसेज किया - 'हेलो'
लड़की ने फिर मैसेज के जवाब में कहा
और भी तो कुछ बोलो
फिर क्या था

दोनों का WhatsApp पर ही मिलना   मिलाना होने लगा
यहां तक कि रूठना मनाना होने लगा
यूं लगने लगा था कि दोनों की सगाई हो गई
मगर एक दिन दोनों की WhatsApp पर  ही गहरी लड़ाई हो गई
फिर क्या हुआ होगा , 'पूछो ?
दोनों ने अपने जख्मों को ही सजा लिया
पुराना WhatsApp कांटेक्ट डिलीट किया और नया बना लिया

      मेरी ये हास्य व्यंग कविता आपको कैसी लगी मुझे अपने कमेंट्स के जरिए जरूर बताइएगा | अगर अपने विचार को बयां करते वक्त मुझसे शब्दों में कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मैं तहे दिल से माफी चाहूंगा | मैं जल्द ही वापस आऊंगा एक नए विचार नयी रचनाओं के साथ | तब तक अपना ख्याल रखें, अपनों का ख्याल रखें ,नमस्कार | 

हास्य व्यंग कविता, कम्प्यूटर साइंस बाहुबली है

   नमस्कार , यह दौर तकनीकी का दौर है उसमें भी अगर यह कहा जाए कि यह कंप्यूटर तकनीकी का दौर है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी | आज दुनिया में जिस तरह से कंप्यूटर तकनीकी का बोलबाला है कि दुनिया की बड़ी से बड़ी जानकारी आपके एक बटन दबाते ही आपके सामने आ जाती है | मानो जैसे पुरी दुनियां एक छोटे से कंप्यूटर में सिमट के रह गई हो |

     इसी विषय को आधार बनाते हुए मैंने तकरीबन 4 महीने पहले एक हास्य व्यंग कविता लिखी है | जिसे मैं आज आपके  मनोरंजन के लिए प्रस्तुत कर रहा हूं -

कंप्यूटर साइंस बाहुबली है

हास्य व्यंग कविता, कम्प्यूटर साइंस बाहुबली है

टेक्नोलॉजी की चैंपियन
इंजीनियरिंग के खली है
ध्यान लगाकर सब ये सुन लो
कंप्यूटर साइंस बाहुबली है

बड़े-बड़े एयरक्राफ्ट भी
इसके सामने सर झुकाते
रोबोट्स इसके के गुलाम हैं
स्मार्टफोन , लैपटॉप्स के बच्चे कहलाते
विज्ञान से इसका जन्म हुआ है
अमेरिका में पली-बढ़ी है
ध्यान लगाकर सब ये सुनलो
कंप्यूटर साइंस बाहुबली है

सुनने को संगीत दे दिया
देखने को LCD टीबी दे दी
एक क्लिक में सब कुछ हाजिर
एक फोन में दुनिया दे दी
कौन जाने कहां रुकेगी
टेक्नोलॉजी की लहर ये जो अब चली है

टेक्नोलॉजी की चैंपियन
इंजीनियरिंग की खली है
ध्यान लगाकर सब ये सुनलो
कंप्यूटर साइंस बाहुबली है

      मेरी ये हास्य व्यंग कविता आपको कैसी लगी मुझे अपने कमेंट्स के जरिए जरूर बताइएगा | अगर अपने विचार को बयां करते वक्त मुझसे शब्दों में कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मैं तहे दिल से माफी चाहूंगा | मैं जल्द ही वापस आऊंगा एक नए विचार नयी रचनाओं के साथ | तब तक अपना ख्याल रखें, अपनों का ख्याल रखें ,नमस्कार | 

Trending Posts