उर्दू भाषा

उर्दू भाषा

उर्दू भाषा हिंदुस्तानी का मानक रुप है | तथा इसमें संस्कृत के तत्सम शब्द बहुत कम तथा अरबी एवं फारसी के बहुत अधिक शब्द मिलते हैं | उर्दू भाषा भारत की राजभाषा में से एक है तथा यह भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की प्रमुख प्रशासनिक भाषा है |

उर्दू भाषा दिल्ली  , बिहार , उत्तर प्रदेश तथा तेलंगाना कि अतिरिक्त शासकीय भाषा हे |  उर्दू भाषा भारत  , बहरीन , कतर , ओमान , ईरान ,  संयुक्त अरब अमीरात , ताजिकिस्तान ,  उज्वेकिस्तान , पाकिस्तान आदि देशों में बाली जाती है | उर्दू भाषा अरबी तथा फारसी लिपि में लिखी जाती है अब तो यह देवनागरी तथा रोमन में भी लिखी जाने लगी है |

"मै ने अभी तक पुर्ण रुप से उर्दू में कोई रचना नही कि है"
- हरिनारायण तनहा

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Trending Posts