आज फिर एक बार हाजिर हूं अपनी एक नई ग़ज़ल के साथ|
अपनी नजरों से आज़ाद कर मुझे
अब ना और बर्बाद कर मुझे
तू मशहूर है दुनिया बनाने के लिए
तो फिर अब आबाद कर मुझे
मैं ताराज हूं तेरे ख्यालों में
आ फिर से नाराज़ कर मुझे
आजकल दिल मेरा बहुत खुशमिजाज है
तुझसे इल्तज़ा है नासाज कर मुझे
मैं ने एकतरफा निभाई है रश्म मोहब्बत कि
अब तनहा इस रिश्ते से आज़ाद कर मुझे
अगर ग़ज़ल आपको अच्छी लगे तो मुझे कमेंट करके अवश्य बताएं मुझे आपके कमेंट का इंतजार रहेगा|नमस्कार|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें